आईपीएल 2018: कल बजेगा बिगुल, मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला

यह तीसरी बार है जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के उद्घाटन मैच में आमने-सामने होंगे। 2009 और 2012 में दोनों टीमें आईपीएल का उद्घाटन मैच खेल चुकी हैं। दोनों ही बार मुंबई इंडियंस जीती थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

7 अप्रैल यानी कल से आईपीएल के 11वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। उद्घाटन मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह तीसरा मौका होगा जब दोनों टीमें आईपीएल के उद्घाटन मैच में एक-दूसरे के सामने होंगी। इससे पहले 2009 और 2012 में दोनों टीमें आईपीएल के उद्घाटन मैच में खेल चुकी हैं। अब तक के खेले गए दोनों ही आईपीएल के उद्घाटन मैचों मुंबई इंडियंस को जीत मिली है। शनिवार को दोनों टीमों की यह कोशिश होगी की जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज हो।

इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स और शेन वार्न की कोचिंग वाली राजस्थान रायल्स की वापसी हो रही है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स स्पाट फिक्संग केस में दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रही हैं। प्रतिबंध से पहले चेन्नई सुपर किंग्स दो बार आईपीएल जीत चुकी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स एक बार आईपीएल पर कब्जा कर चुकी है। इन दोनों ही टीमों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी पर इस बार काफी दबाव होगा। उनकी अगुवाई में कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। इस बार भी उनसे दर्शक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स में सुरेश रैना, डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो जैसे प्रमुख खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों से भी दर्शकों को काफी उम्मीदे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia