IPL2023: गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराया, गिल और साहा की आतिशी पारी

गुजरात ने पहले 20 ओवर में सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (नाबाद 94) और रिद्धिमान साहा (81) की आतिशी पारियों और उनके बीच 142 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर सिर्फ दो विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर बनाया और लखनऊ को 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन पर रोक दिया।

गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराया
गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2023 में आज अहमदाबाद में खेले गए मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की आतिशी पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा अंदाज में 56 रन से हरा दिया और प्लेऑफ में प्रवेश के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। गुजरात की 11 मैचों में यह 8वीं जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं जबकि लखनऊ को 11 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और उसके खाते में 11 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है।

गुजरात ने पहले 20 ओवर में सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (नाबाद 94) और रिद्धिमान साहा (81) की आतिशी पारियों और उनके बीच 142 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर सिर्फ दो विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर बनाया और लखनऊ को 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के ओपनर्स काइल मेयर्स और क्विंटन डिकॉक को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका।


काइल मेयर्स ने 32 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाये जबकि डिकॉक ने 41 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाये। लेकिन मेयर्स के पवेलियन लौटने के बाद लखनऊ की पारी लगातार धीमी होती चली गई और दो ओवर पहले ही मुकाबला लखनऊ के लिए औपचारिक तौर पर हाथ से फिसल गया। आयुष बदौनी 11 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान क्रुणाल पांड्या का तो खाता भी नहीं खुला। गुजरात की तरफ से तेज गेंदबाज मोहित शर्मा चार ओवर में 29 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे।

इससे पहले गिल और साहा ने ओपनिंग साझेदारी में 142 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर बनाने का आधार दिया। साहा शुरूआत में आश्चर्यजनक रूप से काफी तेज खेले। साहा ने 43 गेंदों पर 81 रन की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए। साहा के आउट होने के बाद गिल ने मोर्चा संभालकर खेलते हुए 51 गेंदों में दो चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाये। साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 142 रन की बड़ी साझेदारी की।


गुजरात के बल्लेबाजों के जोरदार प्रदर्शन से उनकी टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया है। पहले ऋद्धिमान के अर्धशतक ने एक बड़े स्कोर की नींव रखी और बाद में गिल ने उस मोमेंटम को जारी रखा। लखनऊ गेंदबाजी भी आज रणनीति विहीन नजर आए और उनका लाइन लेंथ काफी खराब था।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए 25 रन ठोके। हार्दिक का कैच उनके भाई क्रुणाल ने लपका। डेविड मिलर ने 12 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। लखनऊ ने मैच में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कामयाबी दो गेंदबाजों मोहसिन खान और आवेश खान को ही मिली।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia