IPL2023: वेंकटेश का तूफानी शतक गया बेकार, मुंबई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया

कोलकाता ने एक बार फिर काफी खराब गेंदबाजी की। पावरप्ले में उन्होंने काफी रन लुटाए, जिसके कारण मैच मुंबई के पक्ष में चला गया। दो समस्या कोलकाता को काफी परेशान कर रही है। ओपनर बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं और ओपनर गेंदबाज उन्हें विकेट नहीं दिला पा रहे हैं।

फोटोः @IPL
फोटोः @IPL
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के तूफानी शतक के दम पर मुंबई को 186 रन का टारगेट दिया था, जिसे उसने ईशान किशन के 58 और सूर्यकुमार  के 43 रन की मदद से 5 विकेट रहते आसानी से हासिल कर लिया। यह टूर्नामेंट में मुंबई की दूसरी जीत है।

मुम्बई ने 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। मुंबई के शीर्ष क्रम के पांचों बल्लेबाजों ने रन बनाये। पेट की परेशानी के कारण फील्डिंग करने नहीं उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने सब्स्टीट्यूट के तौर पर आते हुए 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। ईशान किशन ने 25 गेंदों पर 58 रन की तूफानी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। गोल्डन डक के दौर से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव ने भी फॉर्म में आते हुए 25 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 30 और टिम डेविड ने 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 24 रन बनाये।


एक बढ़िया स्कोर खड़ा करने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने एक बार फिर काफी खराब गेंदबाजी की। पावरप्ले में उन्होंने काफी रन लुटाए, जिसके कारण मैच पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में चला गया। दो समस्याएं कोलकाता को काफी परेशान कर रही हैं। ओपनर बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं और शुरूआती गेंदबाज उन्हें विकेट नहीं दिला पा रहे हैं। हालांकि किशन और रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने जिस तरीके की शुरूआत की वह काबिल ए तारीफ है।

इससे पहले वेंकटेश अय्यर (104) के तूफानी शतक से कोलकाता नाईट राइडर्स ने छह विकेट पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर पाए। मुंबई के गेंदबाजों ने हर बल्लेबाज पर अंकुश लगाया लेकिन वह वेंकटेश को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए। वेंकटेश ने 51 गेंदों में छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 104 रन बनाए और बाकी के बल्लेबाजों ने बाकी के 69 गेंदों में सिर्फ़ 81 रन बनाए। मुंबई के स्पिनरों ने कमाल की लेंथ और लाइन के साथ गेंदबाजी की और साथ ही अंतिम के ओवरों में तेज गेंदबाजों ने भी बढ़िया गेंदबाजी की।


वेंकटेश ने इस आईपीएल का दूसरा शतक और अब तक का सर्वाधिक स्कोर बनाया। वेंकटेश के बाद आंद्रे रसल ने मात्र 11 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाये। कप्तान नीतीश राणा पांच रन बनाकर आउट हुए जबकि शार्दुल ठाकुर ने 13 और रिंकू सिंह ने 18 रन बनाये। मुम्बई की तरफ से ऋतिक शौकीन ने 34 रन पर दो विकेट लिए। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में अपना आईपीएल पदार्पण किया लेकिन दो ओवर ही डाल पाए जिसमें उन्होंने 17 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia