टी-20 विश्व कप: अंखों में आंसू लेकर मैदान से बाहर हुआ इंग्लैंड का ये विस्फोटक बल्लेबाज, मैच के दौरान लगी थी चोट

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा, जब बल्लेबाज जेसन रॉय को बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा, जब बल्लेबाज जेसन रॉय को बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई। इसके बाद दर्द की वजह से वह मैदान से बाहर चले गए। मैच के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और रॉय ने सिंगल लिया, उस दौरान उनको चोट लग गई, जिससे वह मैदान पर बैठ गए और दर्द के मारे उनके आंसू निकलने लगे।

इसके थोड़ी देर बाद टॉम करन और इंग्लैंड के फिजियो की मदद से वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।


इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने शनिवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह स्पष्ट रूप से अच्छा नहीं था। हम उन्हें स्कैन या वहां से भेजने से पहले यह देखने का इंतजार करेंगे कि उनकी चोट कैसी है। हम सभी को उम्मीद है कि वह उपचार लेकर एक-दो मैच के लिए फिट हो जाएंगे। या फिर जो रॉय और टीम के लिए अच्छा होगा, वहीं करेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia