CWC 2023: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, भारत के साथ इस टीम के सेमीफाइनल खेलने का किया दावा!

अब पाकिस्तान अपने सभी मैच बड़े अंतर के साथ जीतने में सफल रहती है तो फिर उलटफेर हो जाएगा और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

CWC 2023 सेमीफाइनल को लेकर इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर भविष्यवाणी की है। इंग्लिश पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया है और सेमीफाइनल को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। वॉन ने उम्मीद जताई है कि हो सकता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच हो।

वॉन ने लिखा, भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल, कोलकाता में।।कोई और ऐसा सोच रहा है.." इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के इस पोस्ट पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया और लिखा, "पहले भी इन चीजों ने हमें खराब किया है।" वॉन और अख्तर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के हारने से अब सेमीफाइनल की रेस दिसचस्प बन गई है। दरअसल, अब पाकिस्तान की टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचना का रास्ता है। अगर अब पाकिस्तान अपने सभी मैच बड़े अंतर के साथ जीतने में सफल रहती है तो फिर उलटफेर हो जाएगा और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। पाकिस्तान की टीम को 4 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलना है। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल रहेगी वह टीम सेमीफाइनल की ओर अपना कदम आगे बढ़ा देगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;