रिकी पोंटिंग के साथ ओवल टेस्ट के पहले दिन बुरा बर्ताव, इंग्लिश फैंस ने दिग्गज क्रिकेटर पर अंगूर फेंके

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ओवल में एशेज सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर जब पोंटिंग चर्चा कर रहे थे, तो उसी दौरान उन पर स्टेडियम में बैठे दर्शकों में से किसी ने अंगूर फेंक दिए, जिस पर वो काफी नाराज और हैरान नजर आए।

रिकी पोंटिंग के साथ ओवल टेस्ट के पहले दिन दर्शकों ने बुरा बर्ताव किया
रिकी पोंटिंग के साथ ओवल टेस्ट के पहले दिन दर्शकों ने बुरा बर्ताव किया
user

नवजीवन डेस्क

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ ओवल मैदान में एशेज सीरीज के आखिरी मैच में एक ऐसी घटना घटी, जिस पर वो पूरी करह हैरान रह गए। दरअसल दिन का खेल खत्म होने के बाद लाइव कॉमेंट्री के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों में से किसी ने उनपर अंगूर फेंक दिए, जिस पर पोंटिंग हैरान रह गए।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ओवल में एशेज सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। यह घटना पहले दिन के खेल खत्म होने पर हुई जब रिकी पोंटिंग दिन के खेल के बारे में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उन पर स्टेडियम में बैठे दर्शकों में से किसी ने अंगूर फेंक दिए, जिसके बाद वो हैरान होने के साथ काफी नाराज नजर आए।


स्काई स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के बाद, इयान वार्ड ने टॉड मर्फी के साथ एक बात की, जिसमें पोंटिंग की ओर इशारा किया गया और कहा गया कि ऐसा लग रहा है जैसे आप पर अंगूर फेंके जा रहे हैं। इस पर पोंटिंग, जो इस घटना से बहुत प्रभावित दिख रहे थे, ने कहा, ''मुझे अभी-अभी किसी ने अंगूर फेंक कर मारा है। मैं यह जानना चाहता हूं कि वह कौन है।''

बात अगर मैच की करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की पहली पारी को 283 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की सधी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा चुनौतीपूर्ण हालात में क्रीज पर टिके रहे लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक वॉर्नर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को 61-1 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia