खेल: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी और पेरिस ओलंपियन रायजा ढिल्लों ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा और पेरिस ओलंपियन रायजा ढिल्लों ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में चयन के लिए विचार नहीं जाएगा। बीसीसीआई ने सोमवार को एक फ़िटनेस अपडेट जारी करते हुए यह जानकारी दी। गाबा टेस्ट के बाद जब रोहित शर्मा से शमी के बारे में पूछा गया था, तो भारतीय कप्तान ने कहा था कि इसकी जानकारी एनसीए को देनी चाहिए। बीसीसीआई ने अपनी रिलीज़ में कहा है कि उनकी मेडिकल टीम तेज़ गेंदबाज़ के रिकवरी की बड़े क़रीब से निगरानी कर रही है। वह अपनी एड़ी की समस्या से पूरी तरह उबर चुके हैं। उसके बाद से उन्होंने एक रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेला, जिसमें उन्होंने 43 ओवर किए और फिर उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के भी नौ मैच खेले, जहां उन्होंने लगभग हर मैच में अपने कोटे की पूरी गेंदबाज़ी की।

लेकिन इस दौरान उनके बाएं पैर के घुटने में सूजन होने लगी। यह गेंदबाज़ी करने के साथ-साथ और भी बढ़ने लगी। इस कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के बचे मैचों के लिए चयन योग्य नहीं समझा जाएगा। शमी फ़िलहाल एनसीए की निगरानी में हैं और बड़े फॉर्मेट के लिए उनको तैयार किया जा रहा है। घुटने की समस्या के उपचार के बाद ही वह विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में भाग ले सकेंगे। शमी ने पिछले साल नवंबर में 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। फ़रवरी में एड़ी की चोट के लिए उनकी सर्ज़री भी हुई थी। शमी को 21 दिसंबर से चल रही विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच के लिए बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया गया है और बीसीसीआई ने अब कहा है कि टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी उनके घुटने की स्थिति पर निर्भर करेगी।

बॉक्सिंग डे टेस्ट : कोन्स्टास के डेब्यू की पुष्टि, हेड की फिटनेस पर फैसला बाकी

युवा खिलाड़ी सैम कोन्स्टास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वहीं, स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का फिटनेस टेस्ट अब तक क्लियर नहीं हुआ है। यह अहम मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पुष्टि की है कि 19 वर्षीय कोन्स्टास अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। वह एलन क्रेग, मौजूदा कप्तान पैट कमिंस और टॉम गैरेट के बाद बैगी ग्रीन कैप पहनने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। बाकी प्लेइंग XI का ऐलान क्रिसमस के दिन किया जाएगा, जब कप्तान पैट कमिंस अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। चयनकर्ता टोनी डोडेमेड ने मंगलवार सुबह एमसीजी में ट्रेनिंग के दौरान बताया कि कोन्स्टास गुरुवार को भरे हुए स्टेडियम के सामने अपनी कैप प्राप्त करेंगे। इस दिन कोन्स्टास 468वें ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे।

कोच मैकडॉनल्ड ने कहा, "हम चाहते थे कि टीम मीटिंग से पहले बल्लेबाजी क्रम को लेकर स्थिति स्पष्ट हो। आमतौर पर हम ऐसा नहीं करते, लेकिन इस बार लगा कि टीम को पहले से पता होना चाहिए। कोन्स्टास टीम में भी वैसे ही हैं जैसे बाहर दिखते हैं – शांत, संयमित और अपने खेल को समझने वाले।" उन्होंने आगे कहा, "कोन्स्टास ने अपने शॉट्स की विविधता और विरोधी टीम पर दबाव डालने की क्षमता दिखाई है। उन्हें मौका मिल रहा है, और हम उनके लिए बेहद उत्साहित हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट सबसे बड़ा मंच होता है, और यह डेब्यू के लिए परफेक्ट मौका है।" हालांकि, ट्रेविस हेड का खेलना अभी तय नहीं है। कोच ने पुष्टि की कि हेड को तीसरे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था। इसके बावजूद उम्मीद है कि वह मेलबर्न में खेल पाएंगे। पिछले दो टेस्ट मैचों के प्लेयर ऑफ द मैच रहे हेड ने मंगलवार को एमसीजी नेट्स में केवल असिस्टेंट कोच ब्रैड हॉज से थ्रो-डाउन का सामना किया।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले रावलपिंडी में प्रैक्टिस मैच खेलेगी वेस्टइंडीज टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि वेस्टइंडीज की टीम 6 जनवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी। इसके बाद 10-12 जनवरी के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान शाहींस के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेलेगी। फिर मुल्तान में पाकिस्तान के साथ लगातार दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 17 से 21 जनवरी तक और दूसरा टेस्ट 25 से 29 जनवरी तक होगा। वेस्टइंडीज टीम 19 साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान आ रही है। इससे पहले नवंबर 2006 में उसने पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैच खेले थे। हालांकि, वेस्टइंडीज ने अप्रैल 2018 से अब तक तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया है - एकदिवसीय सीरीज के लिए जून 2022 में और दो बार टी20 सीरीज के लिए अप्रैल 2018 व दिसंबर 2021 में।

जनवरी की दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की वेस्टइंडीज टीम में बल्लेबाज आमिर जांगू शामिल हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। स्पिनर गुडाकेश मोती भी टीम में वापसी कर रहे हैं, जो हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर थे। शमार जोसेफ चोटिल होने के कारण बाहर हैं, जबकि अल्ज़ारी जोसेफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का अंतिम चरण है। दोनों टीमें वर्तमान में अंक तालिका के निचले हिस्से में हैं और इसे बेहतर नोट पर समाप्त करना चाहती हैं।

पेरिस ओलंपियन रायजा ढिल्लों ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, स्कीट फाइनल्स में पहुंचीं

पेरिस ओलंपियन हरियाणा की रायज़ा ढिल्लों ने दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकीएसएसआर) में चल रहे 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में महिलाओं के स्कीट फाइनल में जगह बनाई, इस दौरान उन्होंने एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया और एक अन्य की बराबरी की। रायज़ा के 122 के स्कोर ने उन्हें जूनियर महिला और महिला वर्ग के दोनों क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान दिलाया, जो 2018 के जयपुर नेशनल्स में सिमरनप्रीत कौर जोहल द्वारा बनाए गए 120 के जूनियर रिकॉर्ड से दो अंक अधिक था और हाल ही में दिल्ली में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल में गनेमत सेखों द्वारा किए गए प्रयास के बराबर था। गनेमत सेखों, जिन्होंने रायज़ा के बाद दूसरे स्थान पर 118 के स्कोर के साथ छह महिला फाइनलिस्टों में जगह बनाई, भी फाइनल में पहुंचीं। मध्य प्रदेश की वंशिका तिवारी और राजस्थान की यशस्वी राठौर भी जूनियर और सीनियर महिला दोनों फाइनल्स में शामिल होने वाली निशानेबाज़ों में से थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia