CWC 2023: बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, विलियम्सन की वापसी
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने वनडे में 41 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें ब्लैक कैप्स ने 30 और बांग्लादेश ने 10 जीते हैं। एक का कोई नतीजा नहीं निकला।

वनडे विश्व कप 2023 के 11वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। वहीं इस मैच में विलियम्सन की वापसी हुई है।
कीवी टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैचों को जीतकर अपने अभियान का जोरदार आगाज किया है। वहीं बांग्लादेश ने 2 मैचों में से 1 में जीत और 1 में ही हार झेली है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने वनडे में 41 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें ब्लैक कैप्स ने 30 और बांग्लादेश ने 10 जीते हैं। एक का कोई नतीजा नहीं निकला।
पिच रिपोर्ट
एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक के पिच की सतह काफी ज्यादा धीमी है। जिसके चलते यहां स्पिनरों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलते हुए नजर आएगी। इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia