CWC 2023: पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड ने जीत के लिए रखा 402 रनों का लक्ष्य, रचिन रवींद्र का शतक

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 88 गेंद में शतक जड़ा। यह इस विश्व कप में उनका तीसरा शतक रहा। वह किसी एक विश्व कप में तीन शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

आज विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य रखा,रचिन रवींद्र ने 88 गेंद में शतक जड़ा। यह इस विश्व कप में उनका तीसरा शतक रहा। वह किसी एक विश्व कप में तीन शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


    ;