नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जड़ा ऐतिहासिक शतक, किया सौरव गांगुली, अजहरुद्दीन वाला ये काम

नीतीश उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया। इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रेड्डी ने संभली हुई शुरुआत की और बाद में तेजी से रन बनाते हुए काफी समझदारी से अपना शतक पूरा कर लिया है।

वे इस सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर भी बन गए हैं। उनके लिए ये पल और ये लम्हा और भी खास है क्योंकि ये शतक उनके पिता के सामने आया है। नीतीश रेड्डी ने 171 गेंदों पर ये उपलब्धि हासिल की है। नीतीश रेड्डी 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

इसी के साथ नीतीश उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया। इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने पहले ही टेस्ट में ये काम किया था। शिखर धवन ने भी इस लिस्ट में हैं। भारत के एक और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुरेश रैना, प्रवीण आमरे, जैसे खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia