CWC 2023: पहली जीत की तलाश में अफगानिस्तान, सामने होगी इंग्लैड की चुनौती, जानें किसके हक में रहेगी पिच?

इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में 1 मैच में जीत और 1 मैच में हार मिली है। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान इस विश्व कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में 1 मैच में जीत और 1 मैच में हार मिली है। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान इस विश्व कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया है।

वनडे क्रिकेट में अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े 

अरुण जेटली स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला साल 1982 में खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 28 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके अलावा, 1 मैच बेनतीजा रहा है। यहां पर सबसे कम टीम स्कोर 99 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2022 में बनाया था।

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अपने धीमे स्वभाव के लिए जानी जाती है। छोटा ग्राउंड होने के बावजूद बल्लेबाज यहां संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। स्पिनर्स को यहां अधिक मदद मिलती है। गेंद इधर फंस कर आती है। लेकिन अब तक वर्ल्ड कप 2023 के खेले गए यहां दोनों मैचों में एकदम विपरीत परिस्थितियां देखने को मिली हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia