CWC 2023: पाकिस्तान के लिए आज 'करो या मरो' मुकाबला, रेस में बने रहने के लिए हर हाल में अफ्रीका को हराना होगा!

पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 82 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान अफ्रीका ने 51 मैचों में जीत हासिल की। जबकि पाकिस्तान केवल 30 मैच ही जीत सका है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्व कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका का मुकाबला पाकिस्तन से होगा। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। एक ओर जहां इस मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान वर्ल्ड कप में वापसी की उम्मीद करेगा, वहीं दूसरी ओर अफ्रीका भी पाकिस्तान को हराना चाहेगी। ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान द्वारा अच्छी शुरुआत करने बाद लगातार तीन मैचों में हार का सामना किया है।

अफगानिस्तन से पांचवें मैच में हारने के बाद पाकिस्तान की टीम और कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हुई। वहीं तेंबा बावुमा की टीम साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की है। नीदरलैंड के खिलाफ हार को छोड़कर बाकी चार मुकबालों में जबरदस्त जीत हासिल की है।

पिच रिपोर्ट

आपको बता दें, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है। इस मैदान की पिच आमतौर पर सूखी होती है, जिससे स्पिनर्स को बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में मदद मिलती है। जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे विकेट धीरा होता रहता है। इसी वजह से यहां स्पिन गेंदबादों का बोलबाला रहता है। चेपॉक स्टेडियम में टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। इस मैदान पर पहले पारी का औसत स्कोर 237 रनों का है।

एमए चिदंबरम के वनडे रिकॉर्ड

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक कुल 26 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने 11 बार जीत दर्ज की है। हालांकि 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। पाकिस्तान ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था।


हेड टू हेड

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 82 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान अफ्रीका ने 51 मैचों में जीत हासिल की। जबकि पाकिस्तान केवल 30 मैच ही जीत सका है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाया हुआ है और अब देखना यह है कि अफ्रीका अपना दबदबा कायम रखती है या पाकिस्तान वापसी करता है।

वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैच खेले गए हैं। जिनमें दोनों का रिकॉर्ड लगभग बराबार है। हालांकि, साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से 3-2 से आगे है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को साल 1992, 1996, 1999 में हराया है, जबकि पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पिछली दो सेशन 2015 और 2019 मे हराया था। वहीं भारतीय सरजमीं पर दोनों देशों के बीच एक भूी मुकाबले नहीं खेले गए हैं।

दोनों टीमें

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, फखर जमां, मोहम्मद नवाज, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, उसामा मीर, आगा सलमान, सऊद शकील, हसन अली, अब्दुल्ला शफीक, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद , हारिस रऊफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम और जमान खान।

दक्षिण अफ्रीका टीम: रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन, क्विंटन डि कॉक, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, लिजाड विलियम्स, हेनरिक क्लासेन, कागिसो रबाडा, एडेन मार्करम, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, गेराल्ड कोएट्जे और मार्को जानसेन।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia