आगरा: ताजमहल में हुआ ICC वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का फोटो शूट, तस्वीर लेने के लिए लोगों का लगा तांता

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्राफी ताजमहल पहुंची। यहां पर ट्राफी को रखकर वीडियो शूट किए गए।

फोटो: @ICC
फोटो: @ICC
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी बुधवार की सुबह आगरा स्थित ताजमहल पहुंची। यहां से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में विश्व कप के रोमांच का संदेश गया। रॉयल गेट के सामने स्टैंड पर ट्रॉफी को रखकर वीडियोग्राफी की गई। साथ ही ताजमहल से इसे लान्च किया गया।

इस दौरान मौके पर मौजूद पर्यटकों में भी ट्रॉफी देखने को लेकर खासा उत्साह रहा। ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पर्यटकों की लाइन लग गई। हालांकि इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी काफी कड़ी रही।

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला आठ अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia