पुजारा को पंसद नहीं आएगी विराट की ये बात, धोनी भी हो सकते हैं नाराज? डिविलियर्स के शो पर कोहली ने किए चौंकाने वाले खुलासे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने निजी जीवन से संबंधित कई सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा से उनकी पहली बार कैसे मुलाकात हुई थी।

फोटो: वीडियो ग्रैब
फोटो: वीडियो ग्रैब
user

नवजीवन डेस्क

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और उनके पुराने टीममेट और दोस्त एबी डिविलियर्स ने बातचीत में कई खुलासे किए हैं। दरअसल किंग कोहली डिविलियर्स के शो 360 शो का हिस्सा बनें जहां दोनों ने खास बातचीत की। इस दौरान क्रिकेट के मिस्टर 360 कहे जाने वाले डिविलियर्स ने कोहली से कई सवाल किए। वहीं दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे के साथ क्रिकेट से जुड़े अनुभव भी शेयर किए। बातचीत के दौरान कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों के बारे में भी कई जानकारियां साझा की।

साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर रहे एबी डिविलियर्स भारत में बेहद लोकप्रिय हैं। उन्हें भी भारत और यहां को लोग पसंद हैं। अपने शो में उन्होंने कहा कि भारत आना उन्हें अच्छा लगता है। यहां को लोगों से उन्हें जो प्यार मिलता है वो उनके लिए सबसे खास है। डिविलियर्स ने कहा कि, मैं भारत दौरे पर सबसे पहले तब आया था जब मेरी उम्र महज 19 साल की थी। लेकिन आज भी मुझे भारत में इतना प्यार मिलता है जैसे यहां घर हो।


शुरुआत में भारत से जुड़े अपने अनुभव शेयर करने के बाद डिविलियर्स के शो में कोहली जुड़े। डिविलियर्स अब एंकर की भूमिका में थे और कोहली उनके सवालों का जवाब दे रहे थे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अपने निजी जीवन से संबंधित कई सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा से उनकी पहली बार कैसे मुलाकात हुई थी। दोनों ने अपने पसंदीदा गेंदबाजों के नाम भी बताए। दोनों से पूछा गया कि कि वो कौन सा गेंदबाज है जिसे आप तब गेंदबाजी कराना चाहेंगे जब आपकी जिंदगी दांव पर लगी हो। इस पर कोहली ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम लिया जबकि एबी ने पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का नाम लिया।

सब जानते हैं कि विकेट के बीच विराट कोहली बेहद तेज दौड़ते हैं। जब उनसे पूछा गया कि सबसे तेज रन लेने के लिए वो अपने साथ किसे रखेंगे। तो उन्होंने कहा कि एमएस धोनी विकेट के बीच बहुत तेज दौड़ते थे, लेकिन एबी धोनी से भी तेज दौड़ते थे। कोहली ने वीकेट के बीच सबसे खराब दौड़ने वाले खिलाड़ी का नाम भी बताया। उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा विकेट के बीच भागने वाले सबसे खराब बल्लेबाज हैं। उनके साथ रन लेते वक्त रन आउट होने का खतरा बना रहता है।


किंग कोहली ने सबसे यादगार मैच के तौर पर टी20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर 2022 को खेले गए मैच का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वो इस मैच को आजतक नहीं भूल पाए हैं। उनका कहना था कि उनके लिए उस मैच की यादें सबसे ज्यादा खुशी देती है। बता दें कि उस दिन टी20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी और कोहली ने उस मैच में नाबाद 82 रन ठोक कर आखिरी गेंद पर भारत को जीत दिलाई थी। एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम यह मैच आसानी से जीत लेगी। लेकिन कोहली ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia