भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने डाला खलल, रुका रोमांचक मुकाबला, मजबूत शुरुआत के दम पर टीम इंडिया का स्कोर 147/2

नियमों के अनुसार, अगर यहां से भारत बैटिंग नहीं कर पाता है और पाकिस्तान को 20 ओवर्स मिलते हैं, तो उसे जीत के लिए 181 रन बनाने होंगे। वैसे बता दें कि यदि अभी से आज के दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो यह मैच रिजर्व डे यानी 11 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने डाला खलल, रुका रोमांचक मुकाबला
भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने डाला खलल, रुका रोमांचक मुकाबला
user

नवजीवन डेस्क

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के सुपर फॉर मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी है। तेज बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया है। खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन है। केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

अगर बारिश जारी ही रहती है तो मैच के ओवरों में कटौती हो सकती है। नियमों के मुताबिक, यदि यहां से भारत बैटिंग नहीं कर पाता है और पाकिस्तान को 20 ओवर्स मिलते हैं, तो उसे जीत के लिए 181 रन बनाने होंगे। वैसे बता दें कि यदि अभी से आज के दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो यह मैच रिजर्व डे यानी 11 सितंबर को खेला जाएगा।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़कर भारत को मजबूत शुरुआत दी। गिल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।


शुभमन गिल (58 रन) और रोहित शर्मा (56 रन) बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला। बारिश के कारण मैच रुकने तक भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 पर नाबाद खेल रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia