दीप्ति के रन आउट पर बवाल, अंजुम चोपड़ा बोलीं- उनके पास सारे अधिकार थे

भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा को लगता है कि आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शनिवार को लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चार्ली डीन को नियम के तहत रन आउट किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा को लगता है कि आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शनिवार को लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चार्ली डीन को नियम के तहत रन आउट किया। दीप्ति के 44वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर चार्ली डीन रन आउट होने के बाद काफी हैरान रह गयीं ।

दीप्ति ने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए रन आउट किया, जिसके बाद आलराउंडर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि अंजुम चोपड़ा ने दीप्ति का समर्थन करते हुए कहा कि अगर वह गलत होती तो टीवी अंपायर नॉट आउट दे देते।

अंजुम चोपड़ा ने आईएएनएस से कहा, "आईसीसी ने ये कानून बनाए हैं और इसे यूके ने ही इजाद किया है। इसलिए दीप्ति के पास बल्लेबाज को रन आउट करने का पूरा अधिकार था, क्योंकि बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ चुका था।"

उन्होंने कहा, "फील्ड अंपायर ने भी निर्णय को तीसरे अंपायर के पास भेज दिया था और वह आउट होने का निर्णय वहीं से आया था, इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई भ्रम या कोई असमानता है कि क्या किसी टीम को इस तरह से आउट करना चाहिए था या नहीं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि विवाद क्यों है, अगर यह खेल के नियमों में नहीं होता, तो मैदान और टीवी दोनों अंपायर कहते कि बल्लेबाज नॉट आउट हैं।"

इस विकेट ने भारत को 16 रन से जीत दिलाई क्योंकि मेहमानों ने जीत के बाद वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली। अंजुम चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया की सराहना की।

चोपड़ा ने कहा, "यह बहुत अच्छा रहा है, मैं 1999 में वहां गई थी। ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां उन्हें सुधार की आवश्यकता है लेकिन भारतीय टीम का श्रृंखला जीतना एक अच्छा संकेत है। यह एक सराहनीय प्रदर्शन है, क्योंकि भारतीय टीम ने इंग्लैंड की परिस्थितियों में पहले कभी ऐसा प्रदर्शन नहीं किया था।"

भारत ने अब आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-2025 में छह मैचों में से छह जीत दर्ज की हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia