IPL 2020: BCCI ने जारी किया पूरा कार्यक्रम, जानें कब-कहां किसके साथ होंगे किस टीम के मैच

इंडियान प्रीमियर लीग (IPL 2020) का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। IPL के 13वें सीजन के पूरे कार्यक्रम का ऐलान मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया। आईपीएल का पहला मैच में 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियान प्रीमियर लीग (IPL 2020) का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। IPL के 13वें सीजन के पूरे कार्यक्रम का ऐलान मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया। आईपीएल का पहला मैच में 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। बता दें कि आईपीएल 2019 के फाइनल मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया था।

आईपीएल के इस सीजन में सिर्फ रविवार को ही दो मैच खेले जाएंगे। यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन भी होगा। लीग चरण 50 दिन तक चलेगा। लीग चरण में मैचों का समय रात 8 बजे होगा। वहीं, रविवार को डबल हेडर मैच का एक समय शाम 4 बजे का रहेगा। लीग दौर में सभी टीमों के बीच 56 मैच खेले जाएंगे और लीग चरण का अंत 17 मई को होगा।आईपीएल का फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा।

आईपीएल की कई टीमों ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से अपने मैचों का शेड्यूल भी जारी किया है। आइए जानते हैं कौन सी टीम का मुकाबला किस दिन है।


IPL 2020: BCCI ने जारी किया पूरा कार्यक्रम, जानें कब-कहां किसके साथ होंगे किस टीम के मैच

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia