शिखर धवन बने टीम इंडिया के नए कप्तान, वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-कोहली को आराम

ओपनर शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे। रवींद्र जडेजा वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ओपनर शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे। रवींद्र जडेजा वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "ऑल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है।"

वहीं, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से 17 जुलाई तक होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में हैं।


भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

भारत का वेस्ट इंडीज दौरा 2022 (वनडे)

पहला वनडे- 22 जुलाई- पोर्ट ऑफ स्पेन

दूसरा वनडे- 24 जुलाई - पोर्ट ऑफ स्पेन

तीसरा वनडे- 27 जुलाई - पोर्ट ऑफ स्पेन।

वेस्टइंडीज बनाम भारत टी-20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी-20: त्रिनिदाद, 29 जुलाई

दूसरा टी-20: सेंट किट्स, एक अगस्त

तीसरा टी-20: सेंट किट्स, दो अगस्त

चौथा टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, छह अगस्त

पांचवां टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, सात अगस्त

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia