श्रेयस अय्यर बने ICC के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, इन दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करके पारी को संवारने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिससे भारत इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतने में सफल रहा था। इससे पहले शुभमन गिल ने फरवरी महीने के लिए यह पुरस्कार जीता था।

श्रेयस अय्यर बने ICC के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, इन दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
श्रेयस अय्यर बने ICC के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, इन दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
user

नवजीवन डेस्क

टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कलात्मक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को मार्च महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी घोषित किया है। अय्यर ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़ कर यह सम्मान हासिल किया है। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी एकदिवसीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक 243 रन बनाए थे।

अवार्ड की घोषणा के बाद श्रेयस अय्यर ने आईसीसी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मार्च महीने के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से विशेष है, खासकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। एक ऐसा क्षण जिसे मैं हमेशा अपनी यादों में संजो कर रखूंगा।’’


अय्यर ने आगे कहा, ‘‘प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह इतनी बड़ी प्रतियोगिता में भारत की जीत में योगदान दे। मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं। प्रशंसकों को भी दिल से धन्यवाद। आपकी ऊर्जा और प्रोत्साहन हमें हर कदम पर आगे बढ़ने में मदद करते हैं।’’

यह लगातार दूसरा महीना है जबकि किसी भारतीय खिलाड़ी ने यह पुरस्कार हासिल किया। इससे पहले शुभमन गिल ने फरवरी महीने के लिए यह पुरस्कार जीता था। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में बीच के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करके पारी को संवारने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई जिससे भारत इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतने में सफल रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia