खेल की खबरेंः भारत की नजरें लगातार दूसरा ICC खिताब जीतने पर और चैम्पियंस ट्रॉफी को सफल मानते हैं पाक विशेषज्ञ
रविवार की रात फैसला हो जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का नया बादशाह कौन होगा। क्या भारत 12 साल में दूसरी बार चैंपियन बनेगा या न्यूजीलैंड 25 साल बाद एक बार फिर विजेता बनेगा। पाकिस्तान में विशेषज्ञों का मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन सफल रहा।
भारत की नजरें लगातार दूसरा ICC खिताब जीतने पर
रविवार की रात फैसला हो जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का नया बादशाह कौन होगा- क्या 12 साल में दूसरी बार भारत बनेगा चैंपियन? या फिर 25 साल बाद न्यूजीलैंड एक बार फिर बनेगा विजेता। संयोग देखिए 25 साल पहले भी न्यूजीलैंड ने भारत को मात देकर ही अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था। हालांकि उसके बाद कभी वह दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंचे थे, लेकिन भारत को ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में हराकर उन्होंने अपना दूसरा आईसीसी खिताब जीता था। भारत ने फाइनल का सफर जहां अपराजित रहते हुए तय किया है तो न्यूजीलैंड को इसी मैदान पर पिछले रविवार भारत के ही हाथों एकमात्र हार मिली थी। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो न्यूजीलैंड ने लाहौर में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल का सफर तय किया है।
आईसीसी टूर्नामेंट में टक्कर जोरदार भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 12 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है, और मजेदार बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ा भी बिल्कुल बराबर है। बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुकाबले में पांच बार बाजी भारत ने मारी है, तो न्यूजीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है। 2023 वनडे विश्व कप में तो दो बार भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए थे - एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सेमीफाइनल में भी हुई थी टक्कर। दोनों ही मर्तबा भारतीय टीम के सिर बंधा था जीत का सेहरा। बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो इन दोनों के बीच दो बार टक्कर हुई है। एक बार जहां 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर न्यूजीलैंड पहली और इकलौती बार चैंपियन बना था। तो इसी प्रतियोगिता के ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को दी थी मात।
दुबई की पिच है भारत की ताकत ? हर तरफ से ये कहा जा रहा है कि दुबई की परिस्थितियां और एक ही जगह सारे मैच खेलने का एडवांटेज भारत को मिल रहा है। इतना ही नहीं दुबई में तो आज तक भारत को कभी वनडे में हार नहीं मिली है। भारत ने यहां अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें 9 में जीत मिली है तो एक मैच टाई रहा था। इसमें कोई शक नहीं है कि दुबई की धीमी पिच पर भारतीय स्पिनरों का बोलबाला रहा है। लेकिन गौर करने वाली बात ये भी है कि न्यूजीलैंड के पास भी इन पिचों के मुताबिक शानदार स्पिन आक्रमण है। पिछले रविवार को भारत के खिलाफ भी उन्होंने इसी मैदान पर खेला था - लिहाजा उस मैच में की गई गलतियों से वह सबक लेकर उतरेंगे। उनके पास मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स के तौर पर स्पिन तिकड़ी भी मौजूद है जो इन पिचों का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं।
टीम इंडिया एक बार फिर उसी कॉम्बिनेशन के साथ नजर आ सकती है। टीम में किसी तरह की फिटनेस की कोई समस्या नहीं है लिहाजा अंतिम एकादश में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा। रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती संभावित न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी की चोट चिंता का सबब है, हेनरी ने इसी मैदान पर भारत के खिलाफ पिछले रविवार को पांच विकेट झटके थे। लेकिन सेमीफाइनल में फील्डिंग के दौरान हेनरी को कंधे में चोट आ गई थी जिसके बाद वह मैदान पर नहीं लौटे थे। अगर हेनरी फिट नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह ऑलराउंडर नेथन स्मिथ या तेज गेंदबाज जेकब डफी को मौका मिल सकता है। विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन, मैट हेनरी/नेथन स्मिथ/जेकब डफी, विलियम ओ'रुर्क।
कई मसलों के बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी को सफल मानते हैं पाक विशेषज्ञ
बारिश के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी के तीन मैच रद्द होने, टीम के बाहर होने के बाद स्थानीय दर्शकों की दिलचस्पी खत्म होने, स्टेडियम तैयार करने पर पानी की तरह पैसा बहाने, हाइब्रिड मॉडल, सुरक्षा के कड़े उपायों के बावजूद पाकिस्तान में विशेषज्ञों का मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन सफल रहा और भविष्य में यहां और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकेंगे। सुरक्षा कारणों से भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हुआ जिसमें भारत ने सारे मैच दुबई में खेले। पाकिस्तान की टीम नॉकआउट चरण में भी नहीं पहुंच सकी।
क्रिकेट विश्लेषक ओमेर अलावी ने कहा, ‘‘लाहौर में सेमीफाइनल से एक दिन पहले बन्नू में आतंकी हमले की घटना हुई जिसे देखते हुए हमें शुक्र मनाना चाहिये कि इतने बड़े टूर्नामेंट में एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई। ’पाकिस्तान ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में 16000 के करीब पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर रखे थे । आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के तेम्बा बावुमा और न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनेर बोल ही चुके हैं कि पाकिस्तान में कड़े सुरक्षा उपायों के बाद दुबई में खेलकर वह कितनी राहत महसूस कर रहे थे।
आईसीसी के सुरक्षा मैनेजर डेव मस्कर ने हालांकि टूर्नामेंट को सफल बताया। उन्होंने कहा ,‘‘ सुरक्षाकर्मियों का समन्वय और पेशेवरपन बहुत अच्छा था। मैं कहूंगा कि यह सफल आयोजन था।’’ सुरक्षा विश्लेषक सोहेल खान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने अच्छी मेजबानी की और एक भी अप्रिय घटना नहीं घटी। सभी की नजरें हमारे सुरक्षाकर्मियों पर थीं जिन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।’’
भारत प्रबल दावेदार लेकिन न्यूजीलैंड भी बहुत मजबूत: रवि शास्त्री
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को प्रबल दावेदार बताया है लेकिन कहा कि फायदा ज्यादा नहीं होगा क्योंकि न्यूजीलैंड काफी मजबूत टीम है। भारतीय टीम ने अपने सारे मैच दुबई में खेले और सभी जीतकर फाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया था। न्यूजीलैंड टीम ग्रुप ए में भारत के बाद दूसरे स्थान पर रही थी जिसे भारत ने लीग चरण में हराया था। न्यूजीलैंड ने लाहौर में सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात दी।
भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘अगर भारत को कोई टीम हरा सकती है तो वह न्यूजीलैंड है। भारत प्रबल दावेदार है लेकिन बहुत ज्यादा फायदा नहीं है।’’ भारत और न्यूजीलैंड का सामना 2000 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भी हुआ था जिसमें न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। 62 वर्ष के शास्त्री ने न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ियों का जिक्र किया जो फाइनल का रूख बदल सकते हैं।
उन्होंने रचिन रविंद्र को ‘बेहद प्रतिभाशाली’ करार दिया जबकि केन विलियमसन की ‘स्थिरता और संत जैसे शांत स्वभाव’ की तारीफ की। उन्होंने कप्तान मिचेल सेंटनेर को बुद्धिमान कप्तान और ग्लेन फिलिप्स को टीम का ‘एक्स फैक्टर’ कहा। शास्त्री ने विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को ‘गेम चेंजर’ करार दिया जबकि निर्णायक क्षणों में अच्छे प्रदर्शन के लिये विलियमसन की भी तारीफ की।
महिला दिवस पर राजस्थान रॉयल्स ने लांच की ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी
राजस्थान रॉयल्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक मई को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी लांच की। राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन (आरआरएफ) ने महिलाओं के नेतृत्व वाली पहल को बढ़ावा देने के लिए ‘औरत है तो भारत है’ नामक अभियान फिल्म लॉन्च की। राजस्थान रॉयल्स की टीम राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट के लिए 100 रुपये का योगदान भी करेंगे।
इसके अलावा इस विशेष ‘ऑल-पिंक रॉयल्स जर्सी’ की बिक्री से होने वाली राशि सीधे आरआरएफ को इसके सामाजिक प्रभाव पहल का समर्थन करने के लिए जाएगी। किसी भी टीम द्वारा मैच में हर छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और आरआरएफ सांभर क्षेत्र में छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, ‘‘ ’पिंक प्रॉमिस’ के जरिये हम केवल लोगों पर ही नहीं बल्कि उनके परिवारों और समुदायों पर एक स्थायी प्रभाव पैदा करने का प्रयास करते हैं। पिछले साल हमने खुद देखा कि कैसे इस पहल ने जीवन को बदल दिया।
फाइनल में खुद को 'अधिक समय' देने के लिए तैयार शुभमन गिल
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए कमर कस रहे हैं क्योंकि वह रविवार को अपना दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने के लिए तैयार हैं, जब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। अहमदाबाद में आईसीसी 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में गिल बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे और चार रन पर सस्ते में आउट हो गए, जिसमें भारत छह विकेट से हार गया और तीसरा टूर्नामेंट खिताब जीतने से चूक गया। हालांकि, गिल इस दिल टूटने से आगे बढ़ चुके हैं और अब अधिक परिपक्व हैं। वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज उप-कप्तान मानसिक रूप से दबाव को बेहतर ढंग से संभालने और क्रीज पर अधिक समय बिताने के लिए तैयार हैं।
रविवार को न्यूजीलैंड के साथ भारत के निर्णायक मैच से पहले आईसीसी ने गिल के हवाले से कहा, "जाहिर है कि उस मैच में कुछ घबराहट थी।" गिल ने कहा, "(मैंने) बहुत सी चीजें सीखीं। यह मेरा पहला आईसीसी फाइनल था... मैं बहुत उत्साहित था (ऐसा लगा) कि मैं उस मैच में हावी होने के लिए समय खो रहा था। मुझे लगता है कि बड़े आईसीसी नॉकआउट मैचों में, आप जितना सोचते हैं, उससे थोड़ा ज्यादा समय खुद को दे सकते हैं।” 25 वर्षीय खिलाड़ी ने इसे भारत के लिए "अच्छी गति" करार दिया क्योंकि मैन इन ब्लू दो साल से भी कम समय में अपना लगातार चौथा आईसीसी फाइनल खेलेगा। भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी), 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप में शिखर मुकाबले खेले। रविवार का फाइनल रोहित की कप्तानी में सूची में चौथा होगा।
गिल ने कहा, "हम 2023 में (विश्व कप फाइनल) हार गए और फिर टी20 विश्व कप (2024 में) में जीते। इसलिए मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में हमारे पास अच्छी गति है। यह हमारे लिए वाकई रोमांचक मैच होगा और निश्चित रूप से, अगर हम इसे जीतने में सफल रहे, तो मुझे लगता है कि यह इस साल इस प्रारूप का अंत करने का एक शानदार तरीका होगा।" उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा अवसर है और सामान्य तौर पर, किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट या किसी भी आईसीसी इवेंट में, हमारे पास बहुत सारी जिम्मेदारी होती है, हमारे प्रशंसकों का बहुत दबाव होता है। और पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट जो हमने खेले हैं, हम फाइनल में पहुंचे हैं।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia