खेल: वैभव की धमाकेदार पारी बांगर बोले- ऐसा शानदार प्रदर्शन... और जीटी को झटका, कप्तान गिल की पीठ में जकड़न
बांगर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "मैंने कभी ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं देखा, और मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना प्रभावशाली होगा। गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल पीठ में जकड़न के कारण राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ मैच में फील्डिंग नहीं कर पाए।
बांगर ने वैभव की धमाकेदार पारी पर कहा: ऐसा शानदार प्रदर्शन पहले कभी नहीं देखा
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ने वाली पारी की जमकर तारीफ की।
वैभव ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मैच में 38 गेंदों पर 101 रनों की आक्रामक पारी खेलकर आरआर को जीटी को आठ विकेट से हराने में मदद की।
बांगर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "मैंने कभी ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं देखा, और मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना प्रभावशाली होगा। हमारे पास 14 या 15 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर थे, लेकिन उन्होंने देश के लिए खेलने से पहले रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी जैसे कठिन परिश्रम किए। पार्थिव पटेल एक बार बिना प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अनुभव के आए और भारत के लिए एक टेस्ट मैच बचाया। लेकिन यह बिल्कुल अलग है।''
गिल की पीठ में जकड़न, एसआरएच के खिलाफ मैच में फिट होने की उम्मीद
गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल पीठ में जकड़न के कारण राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ मैच में फील्डिंग नहीं कर पाए। हालांकि शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उनके पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है।
गिल ने इस मैच में 50 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में गिल की जगह इशांत शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए, जबकि उपकप्तान राशिद खान ने कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला। जीटी को इस मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद गिल ने बताया कि जीटी की मेडिकल टीम ने उन्हें फील्डिंग नहीं करने की सलाह दी थी। यह एक एहतियातन दम था ताकि वह अगले मैच के लिए पूरी तरह से फिट हों।
गिल ने कहा, "मुझे पीठ में थोड़ी जकड़न महसूस हुई और दो दिन बाद ही हमारा फिर मैच था। इसलिए फिजियो ने मुझे जोखिम ना लेने की सलाह दी थी।"
कल की हार के बावजूद जीटी की टीम नौ में से छह मैच जीतकर अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में है और आईपीएल 2025 के प्ले ऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है।
सूर्यकुमार, श्रेयस, रहाणे सहित आठ भारतीय सितारे टी20 मुंबई लीग के आइकन खिलाड़ी घोषित

बहुप्रतीक्षित टी20 मुंबई लीग को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने मंगलवार को भारत के सितारा खिलाड़ियों की एक शानदार सूची जारी की है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे प्रमुख हैं जिन्हें टी20 मुंबई लीग का आइकन खिलाड़ी घोषित किया गया है।
भारत के प्रमुख फ्रेंचाइजी आधारित घरेलू टी20 टूर्नामेंटों में से एक टी20 मुंबई लीग, छह साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रही है। इसका तीसरा संस्करण 26 मई से 8 जून तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
आइकन खिलाड़ियों की इस सूची में सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे भी शामिल हैं। इन सभी आठ खिलाड़ियों ने भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है, जो मुंबई की क्रिकेट प्रतिभा की गहराई को दर्शाता है।
ओलंपिक पदक विजेता भाकर, कुसाले म्यूनिख विश्व कप के लिए भारतीय टीम में
पेरिस ओलंपिक के सितारे मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले को मंगलवार को एशियाई खेलों की मौजूदा चैंपियन पलक के साथ आठ जून से शुरू होने वाले आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल विश्व कप के म्यूनिख चरण के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने टीम की घोषणा की, जिसमें भाकर दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं (महिलाओं की 10 मीटर और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा) में जगह बनाने वाली एकमात्र सदस्य हैं।
राष्ट्रीय टीम में पुरुष एयर राइफल में संदीप सिंह की वापसी हुई है। कुसाले और संदीप पेरिस खेलों में भाग लेने के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे।
भारतीय राइफल और पिस्टल टीम हाल ही में अर्जेंटीना और पेरू में आयोजित दो-चरण वाले संयुक्त आईएसएसएफ विश्व कप से लौटी है। टीम ने इसमें कुल छह स्वर्ण सहित 15 पदक जीते थे।
पंजाब के खिलाफ किस्मत बदलने की कोशिश करेगा चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है लेकिन वह पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करेगा।
पांच बार की चैंपियन चेन्नई के लिए यह सत्र निराशाजनक रहा है और वह नौ मैचों में से सिर्फ दो जीत के साथ तालिका में सबसे नीचे है।
दूसरी तरफ पंजाब किंग्स नौ मैचों में पांच जीत के साथ पांचवें स्थान पर है और वह लगातार हार से निराश चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा।
चेन्नई के लिए सबसे निराशाजनक बात लंबे समय से उसके गढ़ माने जाने वाले चेपक में घरेलू परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने में असफल रहना है।
चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के लिए बेताब होगी।
आईएएनएस और पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia