T-20 WC: भारत के साथ प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, पहले मैच से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

टी-20 विश्व कप से इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ वार्मअप मैच के दौरान टीम के आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन चोटिल हो गए हैं और उनका पहले मैच में इंग्लैंड के लिए खेल पाना मुश्किल हो गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

टी-20 विश्व कप से इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ वार्मअप मैच के दौरान टीम के आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन चोटिल हो गए हैं और उनका पहले मैच में इंग्लैंड के लिए खेल पाना मुश्किल हो गया है। हालांकि, इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने लियाम लिविंगस्टोन की फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर किया है। लिविंगस्टोन को सोमवार को भारत के खिलाफ हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के वार्मअप मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। भारत ने यह मैच सात विकेट से अपने नाम किया था।

मोइन ने हालांकि चोट की समस्या को दूर करते हुए द इंडिपेंडेंट से कहा, "मेरे ख्याल से वो सही है। मुझे ज्यादा नहीं पता लेकिन वह ठीक हैं। उन्हें हाथ के पीछे चोट लगी। उस वक्त थोड़ा डर लगा लेकिन लिविंगस्टोन ने कहा कि वह ठीक हैं।"


उन्होंने कहा, "लिविंगस्टोन एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह पिछले कुछ वर्षो से काफी बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वह विश्व कप में अपनी फॉर्म जारी रखेंगे। मुझे लगता है कि यह उनके लिए बड़ा मंच होगा।"

मोइन ने कहा, "इयोन मोर्गन ने मुझे कहा कि क्या मैं यह मैच खेलना चाहता हूं क्योंकि मैं हाल ही में आईपीएल में खेला था। मुझे लगा कि मैं अच्छा कर रहा हूं तो मुझे इस फ़ॉर्म को जारी रखना है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia