टी20 वर्ल्ड कपः भारत में नहीं खेलने पर अड़ा बांग्लादेश, BCB ने कहा- हमें ICC से न्याय नहीं मिला
बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से अनुरोध किया था कि उसके विश्व कप मैच भारत के बजाय किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट किए जाएं, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही आईसीसी ने बुधवार को बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिया था।

बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए गुरुवार को अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भेजने से मना कर दिया। आईसीसी के अल्टीमेटम पर बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों के साथ गुरुवार को एक मीटिंग के बाद बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि हमारे फैसले को बदलने की कोई गुंजाइश नहीं है। हमें आईसीसी से न्याय नहीं मिला।
बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से अनुरोध किया था कि उसके विश्व कप मैच भारत के बजाय किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट किए जाएं, लेकिन आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही आईसीसी ने बुधवार को बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिया था कि या तो वह भारत जाने के लिए सहमत हो या फिर उनकी जगह किसी और टीम को ले लिया जाएगा।
इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद घोषणा की कि आईसीसी का रुख उन्हें स्वीकार्य नहीं है।आसिफ नजरुल ने बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों और बीसीबी अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद पत्रकारों से कहा, "हमारे फैसले को बदलने की कोई गुंजाइश नहीं है। हमें आईसीसी से न्याय नहीं मिला। हालांकि, हमें अब भी उम्मीद है कि आईसीसी हमारे साथ न्याय करेगा। भारत में सुरक्षा की स्थिति जस की तस बनी हुई है।" उन्होंने कहा, "हम श्रीलंका में खेलने की अपनी योजना के साथ आईसीसी के पास वापस जाएंगे। उन्होंने हमें 24 घंटों का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई ग्लोबल बॉडी ऐसा नहीं कर सकती। आईसीसी 200 मिलियन लोगों को वर्ल्ड कप देखते हुए मिस कर देगा। यह उनका नुकसान होगा।"
आसिफ नजरुल ने कहा, ‘‘हालांकि हमारे क्रिकेटरों ने विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के लिए कड़ी मेहनत की है लेकिन भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा का खतरा अब भी बना हुआ है। यह चिंता किसी काल्पनिक विश्लेषण पर आधारित नहीं है। ’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम अब भी उम्मीद नहीं छोड़ रहे हैं। हमारी टीम तैयार है। हमें उम्मीद है कि आईसीसी हमारे वास्तविक सुरक्षा जोखिमों पर विचार करके हमें श्रीलंका में खेलने की इजाजत देकर न्याय करेगा।’’
दरअसल यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के बीच बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को अपनी आईपीएल 2026 टीम से हटाने का निर्देश दिया था। बीसीसीआई के इस रूख के बाद बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया। आसिफ नजरुल ने कहा, "भारत हमारे एक क्रिकेटर को सुरक्षा नहीं दे सका। उस देश में, क्रिकेट बोर्ड सरकार का ही एक हिस्सा है, जो दबाव में आने पर हमारे एक क्रिकेटर को सुरक्षा देने में या तो नाकाम रहा या हिचकिचाया।"
आगामी वर्ल्ड कप के कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को भारत में चार मैच (तीन कोलकाता में और एक मुंबई में) खेलने थे। तय कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना था। इसके बाद 9 फरवरी को यह टीम इटली के खिलाफ मैदान पर उतरती। 14 फरवरी को इस टीम का सामना इंग्लैंड से होना था। यह तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने थे। इसके बाद 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बांग्लादेश का सामना नेपाल से होना था। बांग्लादेश के इस इवेंट से हटने पर स्कॉटलैंड को फायदा होगा। यह टीम फिलहाल 14वें पायदान पर है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई न करने वालों में सबसे ऊंची रैंक वाली टीम है। टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है।