T20 World Cup: मोहम्मद शमी को लेकर बॉलिंग कोच ने दिया चैंकाने वाला बयान, कहा- काफी क्रिकेट खेली है...

भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का कहना है कि सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने विशाल अनुभव के कारण टी20 टीम में अपनी भूमिका को अच्छी तरह समझते हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का कहना है कि सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने विशाल अनुभव के कारण टी20 टीम में अपनी भूमिका को अच्छी तरह समझते हैं।

रविवार को शमी को भारतीय टीम में हर्षल पटेल के मुकाबले प्राथमिकता देकर चुना गया और उन्होंने मेलबोर्न क्रिकेट मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 25 रन देकर इफ्तिखार अहमद का विकेट लिया। भारत ने यह मैच रोमांचक अंदाज में आखिरी गेंद पर जीता।

म्हाम्ब्रे ने हॉलैंड के खिलाफ गुरूवार को सिडनी में होने वाले दूसरे सुपर 12 मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, "बात बिलकुल स्पष्ट है कि हर किसी को फिट रहना है। शमी के मामले में देखा जाए तो उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और उनके पास काफी अनुभव है। मुझे उन्हें ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। हमारे बीच चर्चा यही होती है कि विकेट कैसे हैं और हमें उनपर कैसे गेंदबाजी करनी है।"

गेंदबाजी कोच ने कहा, "हम काफी विकल्पों पर बात करते हैं। उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और वह अपनी भूमिका को भली-भांति समझते हैं जिसके लिए उनसे ज्यादा बातचीत की जरूरत नहीं है।"


शमी ने पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप के बाद से एक भी टी20 मैच नहीं खेला था और उन्हें जसप्रीत बुमराह के पीठ की चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद टीम में लाया गया था। कोविड हो जाने के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल पाए थे। उन्होंने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में मात्र एक ओवर डाला था जिसमें उन्होंने तीन विकेट झटके जिसमें दो विकेट लगातार यॉर्कर पर शामिल थे।

म्हाम्ब्रे ने कहा, "जब शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला ओवर डालना शुरू किया तो वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे जिससे हमें आत्मविश्वास मिला कि हमें शमी से क्या मिलेगा। इस बात में कोई संदेह नहीं कि वह चैंपियन गेंदबाज हैं।"

शमी और हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को सिडनी में ट्रेनिंग नहीं की जिसे लेकर महाम्ब्रे ने कहा कि तेज गेंदबाजों को मैचों के बीच हल्का ब्रेक देने की जरूरत है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia