T20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड्स के हाथों हार के बदले समीकरण
टी20 वर्ल्ड में अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने से पहले ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है। और ऐसा दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड्स के हाथों सनसनीखेज 13 रनों से हार के बाद हुआ है। अब सेमीफाइनल में चौथी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला होना है।

T-20 वर्ल्ड कप में जिम्बॉबवे के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। और ऐसा उलटफेर हुआ है नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की सनसनीखेज 13 रनों की हार के साथ। दक्षिण अफ्रीका के हारते ही भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है और सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो गई। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह कुछ आसान हो गई है। साथ ही बांग्लादेश की संभावनाएं भी अभी जिंदा हैं। इसके साथ ही यह संभावना भी जताई जा रही है कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
टी-20 वर्ल्ड कप में आज तीन अहम मैच होने हैं या मैच होने थे। सबसे पहले सुबह नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका का मैच एडिलेड में खेला गया, जिसमें नाटकीय तरीके से दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से करारी शिकस्त मिली। इस मैच के नतीजे के साथ भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई। वैसे भारत का आखिरी मैच आज ही जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में होना है। अब समीकरण यह है कि इसमें भारत हार भी जाए, तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी, इसका फैसला कुछ देर बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी मैच के नतीजे के साथ हो जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। यानी दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही ग्रुप-2 का पूरा समीकरण ही बदल गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia