AUS दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित से छिनी कप्तानी, कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का भी कप्तान बनाया गया है, गिल ने वनडे कैप्टन के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर अक्टूबर-नवंबर में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए आज भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का भी कप्तान बनाया गया है, गिल ने वनडे कैप्टन के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है।

वहीं टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ODI टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia