ODI World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी आज होगी लॉन्च, नई जर्सी में ये होंगे बड़े बदलाव!

भारत के मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टीम इंडिया के किट स्पांसर एडिडास आज भारत की क्रिकेट विश्व कप जर्सी का अनावरण करेंगे। जर्सी लॉन्च इवेंट को एडिडास के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शाम 7:30 बजे से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप 2023 के जश्न के संकेत में, एडिडास ने वनडे जर्सी को नया रूप दिया है, जिसमें कंधों पर तीन सफेद धारियों की जगह तिरंगे को शामिल किया गया है।

बीसीसीआई का लोगो अब गर्व से दो सितारों से युक्त है, जो 1983 और 2011 में भारत की ऐतिहासिक वनडे विश्व कप जीत का प्रतीक है। एडिडास ने अपने विश्व कप अभियान को ‘3 का ड्रीम’ नाम दिया है और इसे टीम इंडिया के लिए देश के अटूट समर्थन का प्रमाण बताया है। एडिडास का विशेष विश्व कप गीत भारतीय रैपर रफ़्तार द्वारा गाया गया है। अभियान वीडियो में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शुबमन गिल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव शामिल होंगे।


आपको बता दें, भारत में 5 अक्टूबर 2023 से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। भारत के मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। मैच का आयोजन चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में किया जाएगा। मैच में दोनों ही टॉप टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia