टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट के लिए शुरू की ट्रेनिंग, कोहली के खेलने को लेकर कोच द्रविड़ बोले- तीसरे टेस्ट में...

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने रविवार को अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने रविवार को अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हैसटैग टीम इंडिया, तीसरे टेस्ट की तैयारी के लिए मैदान में प्रशिक्षण करती हुई।" तीसरा टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम केप टाउन में 11 से 15 जनवरी के बीच खेलेगी।

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली वापसी कर सकते हैं। वह दूसरे टेस्ट में पीठ में ऐंठन के कारण टीम से बाहर हो गए थे। उनकी जगह केएल राहुल ने टीम का नेतृत्व किया था।


जोहान्सबर्ग टेस्ट में हार के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia