Ind vs Aus: पिंक बॉल टेस्ट में खेलेंगे टीम इंडिया के ये 11 खिलाड़ी, इस मैच विनर क्रिकेटर को नहीं मिली में जगह

भारत और ऑस्ट्रलिया की बीच कल से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहे है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा जो डे-नाइट होगा। पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपने 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रलिया की बीच कल से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहे है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा जो डे-नाइट होगा। पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपने 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। इस मैच में टीम में शुभमन गिल और ऋषभ पंत नहीं हैं। मयंक अग्रवाल के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली है। वहीं विकेटकीपर के रोल के लिए अनुभवी रिद्धिमान साहा को अभ्यास मैच में शतक जमाने वाले ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है।

रविचंद्रन अश्विन के रूप में एक स्पिनर टीम में है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ उमेश यादव तीसरे तेज गेंदबाज हैं।

टीम इस प्रकार है।

विराट कोहली (कप्तान)

मयंक अग्रवाल

पृथ्वी शॉ

चेतेश्वर पुजारा

अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान)

हनुमा विहारी

ऋद्धिमान साहा

रविचंद्रन अश्विन

उमेश यादव

मोहम्मद शमी

जसप्रीत बुमराह

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार (17 दिसंबर) को एडिलेड में खेला जाना है। यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया ऑस्ट्रलिया की धरती पर पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। कंगारू टीम का रिकॉर्ड पिंक बॉल से काफी शानदार रहा है। वहीं भारत ने अबतक पिंक बॉल से महज एक टेस्ट खेला है, जिसमें टीम को बांग्लादेश के खिलाफ आसान जीत मिली थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Dec 2020, 1:37 PM