CWC 2023 का तीसरा बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान की शर्मनाक हार, अफगानिस्तान ने 8 विकेट से रौंदा

इससे पहले अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर इस वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया था। इसके बाद दूसरा बड़ा उलटफेर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया। आज पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का तीसरा बड़ा उलटफेर किया है।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार, अफगानिस्तान ने 8 विकेट से रौंदा
पाकिस्तान की शर्मनाक हार, अफगानिस्तान ने 8 विकेट से रौंदा
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज खेले गए 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 283 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे अफगान टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर इस वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया था। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया था। आज पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का तीसरा बड़ा उलटफेर किया है।


इससे पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा। पाक की ओर से बाबर आजम ने 74 रनों की कप्तानी पारी खेली है, वहीं अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

पाकिस्तानी टीम के 283 रनों के टारगेट के जवाब में अफगानी टीम ने 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने ओपनिंग में शतकीय साझेदारी कर धांसू शुरुआत दी। जादरान ने 113 गेंदों पर 87 और गुरबाज ने 53 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। इसके बाद रहमत शाह ने नाबाद 77 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज अफगान टीम पर दबाव नहीं बना सका। शाहीन आफरीदी और हसन अली को 1-1 विकेट मिला।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia