खेल की 5 बड़ी खबरें: एलिमिनेटर में आज बैंगलोर-हैदराबाद की जंग और स्टीव वॉ ने दी कोहली के खिलाफ ये काम न करने की सलाह

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में एलिमिनेटर मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का सामना शेख जाएद स्टेडियम में होगा। स्टीव वॉ ने इसके साथ अपने साथियों से कहा कि वे इस सीरीज में कोहली के खिलाफ स्लेजिंग ना करें तो ही बेहतर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल-13 (एलिमिनेटर) : रोमांचक होगी बेंगलोर, हैदराबाद की जंग


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में एलिमिनेटर मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का सामना शेख जाएद स्टेडियम में होगा। इस मैच को हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को क्वालीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा जिसे जीतकर वह फाइनल में पहुंच सकती है।

बैंगलोर को लीग चरण के अपने अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं हैदराबाद ने अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई जैसी मजबूत टीम को 10 विकेट से मात दी थी। मुंबई जैसी टीम को मात दे प्लेऑफ में आ रही हैदराबाद का निश्चित तौर पर आत्मविश्वास बढ़ा होगा। इन दोनों के बीच लीग चरण में जो दो मैच खेले गए थे उनमें दोनो टीमों के हिस्से एक-एक जीत आई थी। हैदराबाद शानदार फॉर्म में है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक सब अच्छा चल रहा है।

आईपीएल-13 : बुमराह के पास पहुंची पर्पल कैप, औरेंज कैप राहुल के पास बरकरार


मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबादा से पर्पल कैप हथिया ली है। बुमराह ने गुरुवार रात को खेले गए क्वालीफायर-1 मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट ले कर पर्पल कैप अपने नाम की। बुमराह के नाम अब 14 मैचों में 27 विकेट हो गए हैं। रबादा उनसे दो विकेट पीछे हैं। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के नाम 15 मैचों में 25 विकेट हैं। बुमराह की टीम के ट्रेंट बाउल्ट 22 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

बल्लेबाजों की सूची में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान किंग्स इलेवन के.एल. राहुल 14 मैचों में 670 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं और इसी कारण औरेंज कैप अपने पास ही रखे हुए हैं। राहुल हालांकि इस स्कोर से आगे नहीं जा सकते क्योंकि पंजाब आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है।


स्टीव वॉ ने कोहली के खिलाफ स्लेजिंग ना करने की सलाह दी


आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि इस महीने के अंत में जब भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरा करेगी तो उसके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर से जीतने के पूरे आसार हैं और इस क्रम में कप्तान विराट कोहली काफी अहम साबित होंगे। स्टीव वॉ ने इसके साथ अपने साथियों से कहा कि वे इस सीरीज में कोहली के खिलाफ स्लेजिंग ना करें तो ही बेहतर है।

क्रिकइंफो ने वॉ के हवाले से लिखा है, "कोहली स्लेजिंग से परेशान नहीं होते। स्लेजिंग कोहली के खिलाफ काम नहीं आएगी और इसी कराण कोहली को अकेला छोड़ देना बेहतर होगा। अगर कोहली को छेड़ा गया तो वह ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ इस हथियार का उपयोग ना किया जाए तो बेहतर होगा।"

हम कहीं से भी लक्ष्य हासिल करते हुए नहीं दिख रहे थे : पोंटिंग


दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया है कि मुम्बई इंडियंस के साथ हुए क्वालीफायर-1 मुकाबले में उनकी टीम किसी भी हालत में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई नहीं दिख रही थी। मुम्बई ने दिल्ली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और अब दिल्ली को दूसरे क्वालीफायर में खेलना होगा। दूसरा क्वालीफायर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के विजेता और दिल्ली के बीच होगा।

मुम्बई ने पहले खेलते हुए दिल्ली के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन दिल्ली की टीम 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।


बायो बबल में रहना कई बार मुश्किल हो जाता है : कोहली


भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि बायो बबल में लंबे समय तक रहना खिलाड़ियों के लिए कई बार मानसिक तौर पर नुकसानदायक हो सकता है इसलिए सीरीज की समय सीमा पर विचार किया जाना चाहिए। कोहली इस समय आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंर्जस बंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है जिसमें एलिमिनेटर में शुक्रवार को बेंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

कोहली ने आरसीबी टीवी से बात करते हुए कहा, "यह बारबार होगा यह तब मुश्किल नहीं होता है जब टीम के साथी शानदार हों, जो हमारे पास हैं। जो भी इस बायो बबल में हैं वो शानदार हैं और भावना अच्छी है। इसलिए हम एक साथ खेलने का लुत्फ लेते हैं। हम बबल में अपने समय का आनंद लेते हैं, लेकिन यह कई बार मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह बार-बार होता है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia