उस्मान ख्वाजा को मिला वीजा, हिंदी में ट्वीट कर कहा- इंडिया मैं आ रहा हूं, जानें क्या है पूरा मामला

उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन कम उम्र में वो ऑस्ट्रेलिया चले गए। उन्होंने गुरुवार सुबह हिंदी में ट्वीट किया, इंडिया, मैं आ रहा हूं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का वीजा मंजूर हो गया है। गुरुवार की सुबह वो भारत के लिए रवाना हो गए। नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए वो भारत आ रहे हैं। पिछले 12 महीनों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार बल्लेबाज ख्वाजा को भारत आने के लिए वीजा मंजूर हो गया है और टेस्ट टीम के साथ जुड़ने के लिए गुरुवार की सुबह ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना हो गए।

ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन कम उम्र में वो ऑस्ट्रेलिया चले गए। उन्होंने गुरुवार सुबह हिंदी में ट्वीट किया, इंडिया, मैं आ रहा हूं।


सलामी बल्लेबाज, जिन्हें इस सप्ताह 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का ताज मिला था, बुधवार को बेंगलुरु के लिए उड़ान नहीं भर पाए, क्योंकि वीजा के लिए मंजूरी नहीं मिली थी। उनका पासपोर्ट और वीजा भारतीय उच्चायोग द्वारा नहीं दिया गया था। ख्वाजा ने उस वक्त भी सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘मैं अपने भारतीय वीजा का इंतजार कर रहा हूं।’’ 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बताया, कागजी कार्रवाई बुधवार रात हुई और 36 वर्षीय के गुरुवार को उड़ान भरने की पुष्टि हुई है। ख्वाजा बेंगलुरू में अपनी टीम के साथियों के साथ जुड़ेंगे, जहां वे सोमवार तक अलूर में प्रशिक्षण लेंगे, इसके बाद जामथा में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मैच के लिए नागपुर जाएंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Feb 2023, 2:21 PM