विराट कोहली ने 47वां वनडे शतक जड़ पूरे किए 13000 ODI रन, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गति से 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही उन्होंने 47वां वनडे शतक लगाया है। अब वे सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों से सिर्फ 2 शतक पीछे हैं।

टीवी स्क्रीन ग्रैब
टीवी स्क्रीन ग्रैब
user

नवजीवन डेस्क

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच में सोमवार को धुआंधार पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सिर्फ 84 गेंदों में उन्होंने अपना 47वां वनडे शतक पूरा किया। इसके साथ ही कोहली ने वनडे में अपने 13 हजार रन पूरे कर लिए।

कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार वनडे रन पूरे किए। इसके साथ ही इस आंकड़े को सबसे तेज छूने वाले वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 321 पारियों में 13 हजार वनडे रन बनाए थे।

खास बात ये है कि कोहली के नाम पहले से ही 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

विराट कोहली ने एशिया कप के सुपर4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 122 नाबाद रन बनाए। उन्होंने केएल राहुल (111*) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 233 रन जोड़ते हुए भारत का स्कोर 50 ओवर में 356/2 तक पहुंचा दिया।

अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने अपनी पारी में जहां जरूरत पड़ने पर चौके और छक्के लगाए, वहीं बेहद तेज गति से दौड़कर रन भी लिए। 122 रनों की इस नाबाद पारी के साथ ही विराट वनडे में सर्वाधिक शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से केवल दो शतक दूर रह गए हैं। सचिन ने वनडे में 49 शतक जड़े हैं।गातार चौथा शतक जड़ा।


कुल मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का यह 77वां शतक है, रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने वनडे में 100 शतक लगाए हैं। कोहली को कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम खासा रास आता है, उन्होंने इस मैदान पर अपना ल

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia