मोहाली में खेलेंगे विराट कोहली 100वां टेस्ट मैच, दर्शकों को भी स्टेडियम में बैठने की होगी इजाजत

विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में होने वाले मैच में खेलेंगे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच को यादगार बनाने के लिए बोर्ड ने स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाजत दे दी है।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज 4 मार्च से शुरु हो रही है। दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा। इसे यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों को स्टेडियम जाने की अनुमति दे दी है।

हालांकि बोर्ड ने पहले इस मैच के दौरान दर्शकों को अनुमति देने से इनकार कर दिया था। बोर्ड का कहना था कि मोहाली और आसपास के इलाकों से कोरोना केसों के आने की खबरें मिल रही हैं, इसलिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी जा सकती। लेकिन मैच से 3 दिन पहले बोर्ड ने अपना फैसल बदल लिया है। इस मैच में स्टेडियम की क्षमता से 50 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की इजाजत दे दी गई है।

ध्यान रहे कि यह मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा और दर्शकों की मौजूदगी में वे इसे यादगार बनाना चाहेंगे। गौरतलब है कि बीते काफी समय से विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने पिछला शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था। उस मैच में कोहली ने 136 रन बाए थे। उसके बाद से कोहली सिर्फ 6 अर्ध शतक ही बना सके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia