बड़ी साजिश का शिकार हुए यशस्वी जायसवाल? SNICKO में नहीं दिखा कोई मूवमेंट, फिर भी दिया गया आउट

अंपायर ने कई एंगल से गेंद को देखा। स्क्रीन पर भी Snickometer दिखाया गया, जिसमें साफ पता चल रहा था कि गेंद जायसवाल के बैट या गलव्स कहीं पर भी नहीं लगी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर विवाद हो गया है। यह घटना भारत की दूसरी पारी के 71वें ओवर की है। पैट कमिंस के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने पुल शॉट खेला। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने डाइव लगाकर कैच लपका। अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया लेकिन कमिंस को यकीन था कि गेंद जायसवाल के बल्ले से लगकर गई है और इसलिए रिव्यू लिया।

अंपायर ने कई एंगल से गेंद को देखा। स्क्रीन पर भी Snickometer दिखाया गया, जिसमें साफ पता चल रहा था कि गेंद जायसवाल के बैट या गलव्स कहीं पर भी नहीं लगी है। Snickometer में किसी भी तरह का कोई मूवमेंट नहीं था, लेकिन फिर भी जायसवाल को आउट करार दिया गया। अंपायर के फैसले से जायसवाल भी नाखुश दिखे। उन्होंने अंपायर से कुछ बातचीत भी की, लेकिन अंतत: उन्हें थर्ड अंपायर का फैसला मानकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

अंपायर ने जैसे ही आउट दिया तो सुनील गावस्कर भड़क गए। जायसवाल भी मैदान छोड़ने से पहले अंपायर से बात करते हुए नजर आए वह इससे बहुत खुश नहीं थे। इस खिलाड़ी को कैच आउट देने को लेकर सुनील गावस्कर भड़क गए। उन्होंने अंपायर्स पर जमकर गुस्सा निकाला। साथ ही स्टेडियम में मौजूद फैंस का भी गुस्सा साफ दिखाई दिया। उन्होंने मैदान में चीटर-चीटर के नारे लगाना शुरू कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia