CWC 2023: बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज करेगी ऑस्ट्रेलिया? ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टूर्नामेंट में आठ में से छह मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश को इतने ही मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रिकेट विश्व कप 2023 का लीग चरण अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज टूर्नामेंट में आखिरी डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में सेमीफाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी, वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। पहला मैच पुणे और दूसरा मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा।

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टूर्नामेंट में आठ में से छह मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश को इतने ही मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक विश्व कप के चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम ने अपना दबदबा बनाते हुए तीन बार जीत दर्ज की है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है।

 हेड-टू-हेड

वनडे में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 33 सालों में कुल 21 मैच खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम बांग्लादेश पर पूरी तरह से हावी है। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 19 मुकाबले में हराया है. जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

विश्व कप में AUS बनाम BAN आमने-सामने

वनडे वर्ल्ड कप अब तक दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई हैं। यहां पर भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। मेन इन येलो बांग्लादेश से 3-0 आगे है. जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था। दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप में  आखिरी भिड़ंत 2019 सेशन में हुई थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादगेश को 48 रनों से हराया था।


पिच रिपोर्ट

काली मिट्टी का उपयोग करके तैयार की गई 11 पिचों में से चार को ICC द्वारा पुणे के MCA स्टेडियम में 5 विश्व कप 2023 मैचों के लिए उपयोग करने के लिए चुना गया है। विश्व कप के पहले मैच में इस्तेमाल की गई पिच पर भारत लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन बांग्लादेश को सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत के बावजूद चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। भारतीय गेंदबाजी ने बीच के ओवरों में अपना दबदबा बनाए रखा और डेथ ओवरों के अधिकांश हिस्से पर भी नियंत्रण रखा। देखा जाए तो यहां टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम पर शायद ही टॉस का कोई फर्क पड़े।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Nov 2023, 8:00 AM