वर्ल्ड कप 2019: भारत-न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला आज, कीवियों को पटखनी देने के लिए टीम इंडिया में ये है खास बात

बल्लेबाजी के सााथ ही गेंदबाजी भी भारतीय टीम की मजूत कड़ी बन गई है। इस मैच में टीम इंडिया गेंदबाजी में कोई बदलाव करे इसकी संभावना न के बराबर है। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल में कीवियों के विजय रथ को रोकने का दम है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाले मुकाबले में बारिश पर भी नजर रहेगी। बारिश की वजह से अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं।

अभ्यास मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो चुका है। भारत को अभ्यास मैच में और वहां उसे हार मिली थी। अभ्यास मैच में कीवी टीम के सामने भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी। इस मैच में भारतीय टीम अपनी उस हार को ध्यान में रखकर सतर्क रहते हुए उतरेगी।

भारत का सतर्क रहना जरूरी भी है, क्योंकि इस मैच में उसके प्रमुख बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन नहीं होंगे। धवन अंगूठे में चोट लगने की वजह से बाहर हो गए हैं। धवन जैसी फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज का बाहर होना भारत के लिए एक बड़ी परेशानी है। धवन की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ लोकेश राहुल, रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी जोड़ी मैदान पर अपना दम दिखाएंगे। राहुल पिछले दो मैचों में नंबर-4 पर खेले थे। अब कप्तान विराट कोहली नंबर-4 पर किसे उतारते हैं यह टॉस के बाद पता चलेगा। कोहली के पास हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और अनुभवी दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकल्प हैं।


बल्लेबाजी के सााथ गेंदबाजी भी भारतीय टीम की मजूत कड़ी बन गई है। इस मैच में भारतीय टीम गेंदबाजी में कोई बदलाव करे इसकी संभावना न के बराबर दिख रही है। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से बेहतरीन शुरुआत दी थी, और रन गति को रोके रखा था। वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी मध्य क्रम में अपनी जिम्मेदारी को निभाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत से महरूम रखा था। भारतीय टीम के यह गेंदबाज कीवियों को पटखनी देने का दमखम रखते हैं।

वहीं, न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम एक बार फिर उम्मीद करेगी कि ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन की गेंदें भारतीय बल्लेबाजों के विकेट जल्दी ले सकें। बल्लेबाजी में भी न्यूजीलैंड के लिए परेशानी कम नहीं है। रॉस टेलर जरूर फॉर्म में आ चुके हैं लेकिन निरंतरता की कमी उनकी परेशानी है और मार्टिन गुप्टिल तथा कप्तान केन विलियम्सन के तौर पर उसके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं।

टीमें:

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

(आईएएनएस के इनटुप के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 13 Jun 2019, 10:46 AM