World Cup 2023: ‘मुझे नहीं लगता पाकिस्तान टूर्नामेंट में आगे जा पाएगी’, पूर्व भारतीय कप्तान का बयान
भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर में कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान की टीम में टूर्नामेंट में आगे जा पाएगी।

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस बीच भारतीय पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दिया है और बयान ऐसा कि पाकिस्तान की टीम टेंशन में हो जाएगी। मीडिया से बात करते हुए भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर में कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान की टीम में टूर्नामेंट में आगे जा पाएगी।
पाकिस्तान T20 में भले ही अच्छा क्रिकेट खेल रही है, लेकिन जहां बात वनडे फॉर्मेट की आती है तो टीम के अंदर काफी ज्यादा कमियां सामने आई हैं। तो इसलिए टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाए इसकी संभावना कम लग रही
वहीं जब बात भारत की गई तो सुनील गावस्कर ने साफ कह दिया की टीम इंडिया उनकी फेवरिट लिस्ट में शामिल है। टीम ने पिछले कई समय में हाथ से जाते हुए मुकाबले को जीता है। तो इसलिए कह सकते हैं की टीम परफेक्ट नजर आ रही है। आपको बता दें, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में महामुकाबला खेला जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia