CWC 2023: विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबला आज, पाकिस्तान को शिकस्त देने के लिए भारत तैयार, जानें कौन किस पर भारी?
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम का दबदबा रहा है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में 7-0 आगे है।

विश्व कप 2023 में आज क्रिकेट के मैदान का सबसे बड़ा मुकाबला होना है। टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात की जाए तो बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने अपने दोनों मुकाबले में जीत हासिल की है, वहीं रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेन इन ब्लू ने भी अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है, एक ओर जहां पाकिस्तान ने पिछले मुकाबले में श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत हासिल की, तो वहीं टीम इंडिया ने अफगानिस्तान करारी शिकस्त दी है।
हेड टू हेड
भारत-पाकिस्तान के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों का 55 साल में अब तक 134 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी है। पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं भारत ने 53 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि 5 मैच को नतीज नहीं निकला। जबकि दोनों ने 17 वनडे सीरीज खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया के पलड़ा भारी है, उन्होंने 11 सीरीज में अपने चिर प्रतिद्वंदी को हराया है।
मेन इन ग्रीन ने सिर्फ 5 सीरीज में जीत हासिल की है, जबकि एक सीरीज बराबर रही है। लेकिन अगर बात विश्वकप की करें तो यहां आंकड़ा बिलकुल अलग है। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम का दबदबा रहा है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में 7-0 आगे है।
भारत में कौन किस पर भारी
भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच पहला मुकाबला 1983 में खेला गया था, तब से लेकर आज तक दोनों के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान का पलरा यहां भी भारी है। पाकिस्तान ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। इसके अलावा जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर्स भी फिर गेम में आते हैं। क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने 283 रनों के टारगेट को 36.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आकड़े
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 29 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 16 बार पहले बैटिंग और 13 बार दूसरी बैटिंग करने वाली टीम मैच जीती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन तो दूसरी पारी का 206 रन है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia