CWC 2023: न्यूजीलैंड की जीत से Points Table में भी बड़ा उलटफेर, दूसरे नंबर पर खिसका भारत, जानें बाकी टीमों का हाल

न्यूजीलैंड जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है, वहीं भारतीय टीम नीचे फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्व कप 2023 में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से पुणे में होगा। बीती रात के मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया था। न्यूजीलैंड की इसी जीत ने प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलट फेर कर दिया है। न्यूजीलैंड इस जीत के साथ Points Table में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं भारत दूसरे नंबर पर खिसक गया है।

बुधवार को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों के बड़े अंतर से हराकर अंकतालिका में नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगान टीम मात्र 139 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड टीम का इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारतीय टीम नीचे फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड के 4 मैचों में सभी जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं। वहीं, भारतीय टीम 3 मैचों में जीत के साथ 6 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जबकि चौथे पायदान पर पाकिस्तान की टीम बनी हुई है।

इंग्लैंड की टीम 3 में से 1 मैच जीतकर पांचवें नंबर पर है। वहीं, बांग्लादेश की 3 में से एक ही जीत दर्ज कर पाई है और छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी की और जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के भी 2 अंक हैं और टीम सातवें नंबर पर है। नीदरलैंड और अफगानिस्तान भी 2 अंकों के साथ क्रमश: आठवें और नौवें पायदान पर हैं। जबकि श्रीलंका का अब तक इस टूर्नामेंट में खाता नहीं खुला है। टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia