CWC 2023: विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत से Points Table में बड़ा बदलाव, इंग्लैंड-बांग्लादेश को भी पहुंचा फायदा
भारतीय टीम टॉप पोजिशन पर बरकरार है, तो दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका का कब्जा है। ऑस्ट्रेलिया जीत के बाद भी टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है, पर टीम के नेट रनरेट में काफी सुधार हो गया है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से रिकॉर्ड हराया है। कंगारू टीम के गेंदबाजों के आगे नीदरलैंड्स का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम महज 90 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल कर डाला है।
भारतीय टीम टॉप पोजिशन पर बरकरार है, तो दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका का कब्जा है। ऑस्ट्रेलिया जीत के बाद भी टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है, पर टीम के नेट रनरेट में काफी सुधार हो गया है। पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड 5 मैचों में चार जीत के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। नीदरलैंड्स की हार से डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को भी फायदा पहुंचा है। इंग्लिश टीम अब प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर आ गई है। वहीं, बांग्लादेश 9वें स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद अब नीदरलैंड्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर आ गई है।
आपको बता दें, जीतने के बाद बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जमाते हुए 44 गेंदों पर 106 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 104 रन कूटे, तो स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक जमाया। 400 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम महज 90 रन पर ऑलआउट हो गई। एडम जम्पा ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia