WPL 2023: आरसीबी से डरे यूपी वारियर्स के कोच जॉन लुईस, कहा- हमें उन्हें गंभीरता से लेना होगा

मुम्बई इंडियंस से अपने पिछले मैच में हारने के बाद यूपी का बुधवार शाम को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आरसीबी से मुकाबला होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मौजूदा डब्लूपीएल 2023 में अभी तक कोई मैच नहीं जीता है लेकिन यूपी वारियर्स के कोच जान लुईस का मानना है कि स्मृति मंधाना के नेतृत्व में बेंगलुरु ने पिछले दो मैचों में सुधार किया है और उनकी टीम को बेंगलुरु को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स और मुम्बई इंडियंस को कड़ा संघर्ष कराया था जबकि गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आसानी से हराया था। मुम्बई इंडियंस से अपने पिछले मैच में हारने के बाद यूपी का बुधवार शाम को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आरसीबी से मुकाबला होगा। प्रमुख कोच लुइस ने कहा, "हमारा पहला लक्ष्य टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में सभी मैच जीतना है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है।"


आरसीबी को एलिसा हीली के नेतृत्व वाली यूपी ने अपने पिछले मुकाबले में ब्रेबोर्न स्टेडियम में आसानी से हराया था। लुइस ने कहा, "आरसीबी ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है,उनके पास कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं और कुछ अच्छे भारतीय घरेलू खिलाड़ी भी हैं। वह एक खतरनाक टीम है, हमें उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अच्छी तरह तैयार रहे।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia