WTC Final: लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के लिए आसान नहीं 200 प्लस रन का टारगेट, जानें यहां का चेज रिकॉर्ड
टेस्ट रिकॉर्ड को देखें, तो लॉर्ड्स में अब तक सिर्फ चार बार ही ऐसा हुआ, जब यहां 200 प्लस रन का सफलतापूर्वक पीछा किया गया। साल 2005 से ऐसा सिर्फ एक ही बार देखने को मिला है।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास दूसरे दिन की समाप्ति तक 218 रन की लीड है। फिलहाल उसके पास दो विकेट शेष हैं।
भले ही टारगेट के लिहाज से आपको दक्षिण अफ्रीका के लिए ये आसान-सा लक्ष्य नजर आ रहा हो, लेकिन जब बात लॉर्ड्स के मैदान की होती है, तो यहां 200 रन चेज करना आसान नहीं रहता।
टेस्ट रिकॉर्ड को देखें, तो लॉर्ड्स में अब तक सिर्फ चार बार ही ऐसा हुआ, जब यहां 200 प्लस रन का सफलतापूर्वक पीछा किया गया। साल 2005 से ऐसा सिर्फ एक ही बार देखने को मिला है।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गई। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 66 रन की पारी खेली, जबकि ब्यू वेबस्टर ने 72 रन का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस पारी में कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके, जबकि मार्को जानसेन को तीन विकेट हाथ लगे।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 138 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए डेविड बेडिंघम ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए, जबकि सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम पर कहर बनकर टूटे, जिन्होंने 18.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 28 रन देकर छह विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त थी। लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवरों के खेल तक 8 विकेट गंवाकर 144 रन बना लिए।
इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने 43 रन बनाए, जबकि मार्नस लाबुशेन सलामी बल्लेबाज के तौर पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे दिन के खेल तक कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी तीन-तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
पहला डब्ल्यूटीसी खिताब न्यूजीलैंड की टीम अपने नाम कर चुकी है, जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने टाइटल अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार दक्षिण अफ्रीका के पास पहली बार खिताब जीतने का 'गोल्डन चांस' है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia