WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के करीब साउथ अफ्रीका, शतक लगाकर एडन मार्कराम ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

एडन मार्कराम के नाबाद शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम करने के लिए साउथ अफ्रीका को महज 69 रन चाहिए।

डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक लगाकर एडन मार्कराम ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
i
user

नवजीवन डेस्क

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडन मार्कराम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक लगाकर न सिर्फ अपनी टीम को चैंपियन बनने की दहलीज पर खड़ा कर दिया है, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

एडन मार्कराम ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया है। वह 159 गेंदों में 102 रन पर नाबाद हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक लगाने वाले मार्कराम साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी आईसीसी खिताब के फाइनल में शतक लगाने वाले मार्कराम तीसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले वनडे विश्व कप 1975 के फाइनल में वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ने और 1996 वनडे विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने शतक लगाया था। वहीं, किसी आईसीसी खिताब फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले वह पांचवें बल्लेबाज बने हैं।


एडन मार्कराम के नाबाद शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम करने के लिए साउथ अफ्रीका को महज 69 रन चाहिए। टीम का स्कोर दो विकेट पर 213 रन है। मार्कराम 102 और टेंबा बवुमा 65 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच 143 रन की साझेदारी हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ ने 66 और ब्यू वेबस्टर ने 72 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिए थे।

साउथ अफ्रीकी टीम 138 पर ऑल आउट होकर पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 74 रन से पिछड़ गई थी। पैट कमिंस ने छह विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में एक समय 66 पर छह विकेट खो चुकी थी, लेकिन एलेक्स कैरी के 43 और मिचेल स्टार्क के 58 रन की बदौलत उसकी पारी 207 तक पहुंची। रबाडा ने चार विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia