IND vs ENG: यशस्वी ने 'धुआंधार बैटिंग' से बनाया रिकॉर्ड, बन गए भारत के 'सिक्सर किंग', सिद्धू-मयंक को छोड़ा पीछे

जायसवाल ने बतौर भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल को पछाड़ दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्ड दर्ज किया है। जायसवाल ने बतौर भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल को पछाड़ दिया।

आपको बता दें, यशस्वी ने एक पारी में 10 छक्के पूरे कर लिए हैं। जबकि, नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल के नाम 8-8 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था। सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले में 8 छक्के जड़े थे। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए टेस्ट की एक पारी में बैटिंग करते हुए 8 छक्के लगाए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में जायसवाल का बल्ला जमकर बोल रहा है. सीरीज़ में जायसवाल ने 20 छक्के पूरे कर लिए हैं, जिसके साथ वो टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए। इससे पहले विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली थी।

वहीं हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले टेस्ट में भी जायसवाल ने शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया था, जहां भारतीय ओपनर ने पहली पारी में 80 रन बनाए थे। हालांकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 15 रन ही स्कोर कर सके थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia