दिल्ली में 4 साल की मासूम से रेप, AAP की LG से अपील- जिम्मेदारी निभाएं, महिलाओं को सुरक्षित माहौल दें

खबर फैलते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया, जिसके बाद पांडव नगर इलाके में प्रदर्शन शुरू हो गया। आरोपी के घर के पास प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करते हुए कुछ कारों में तोड़फोड़ भी की। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में एक पुलिस टुकड़ी तैनात की गई है।

दिल्ली में 4 साल की मासूम से रेप, AAP की LG से जिम्मेदारी निभाने की अपील
दिल्ली में 4 साल की मासूम से रेप, AAP की LG से जिम्मेदारी निभाने की अपील
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली इलाके के पांडव नगर में रविवार को एक ट्यूशन सेंटर में 34 साल के एक व्यक्ति द्वारा चार साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

इस घटना को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एलडी वी के सक्सेना को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली के पांडव नगर इलाक़े में 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। इससे ज़्यादा वीभत्स अपराध क्या हो सकता है? एलजी साहब, दिल्ली की महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा आपकी संवैधानिक ज़िम्मेदारी है। इन अपराधियों को तुरंत सज़ा होनी चाहिए और सख़्त-से-सख़्त सज़ा होनी चाहिए। एक महिला होने के नाते, मेरा आपसे आग्रह है कि आप अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी पूरी करें और दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षित माहौल दें।


घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में लोगों का गुस्सा भड़क गया, जिसके बाद पांडव नगर इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और आरोपी के घर के पास प्रदर्शनकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान भड़के लोगों ने कुछ कारों में तोड़फोड़ भी की। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में एक पुलिस टुकड़ी तैनात की गई है।

पुलिस उपायुक्त अपूर्व गुप्ता ने बताया कि, "कल रात (शनिवार) मंडावली पुलिस स्टेशन में चार साल की बच्ची से बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और संदिग्ध को कल रात ही गिरफ्तार कर लिया।" उन्होंने कहा कि इस मामले में कई गलत अफवाहें फैल रही हैं। लड़की बिल्कुल ठीक है। उसे एम्स भेजा गया क्योंकि वहां लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से कहीं ज्यादा अच्छा इलाज मिलता है। डीसीपी ने कहा कि माता-पिता उसके साथ हैं। बच्ची की काउंसलिंग चल रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia