IPL में सट्टेबाजी: इस राज्य में 48 घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़े 96 सटोरिए, जानें पुलिस के एक्शन पर CM का कनेक्शन?

बताया गया है कि पुलिस द्वारा रायपुर रेंज में 15 प्रकरणों में 17 सटोरियों, दुर्ग रेंज में 8 प्रकरणों में 15 सटोरियों, बिलासपुर रेंज में 28 प्रकरणों में 38 सटोरियों, सरगुजा रेंज में 5 प्रकरणों में 5 सटोरियों एवं बस्तर रेंज में 13 प्रकरणों में 21 सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

छत्तीसगढ़ में आईपीएल की आड़ में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। बीते 48 घंटों में यहां 96 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 10 लाख रुपये नकदी के अलावा मोबाइल व उपकरण बरामद किए गए हैं। राज्य में आईपीएल सट्टा की बात सामने आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने पिछले 48 घंटे में ही क्रिकेट के ऑफलाइन व ऑनलाइन सट्टे में कुल 96 सटोरियों को गिरफ्तार कर 10 लाख रूपए से अधिक राशि एवं सट्टे मे प्रयुक्त कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि जब्त किए हैं।

बताया गया है कि पुलिस द्वारा रायपुर रेंज में 15 प्रकरणों में 17 सटोरियों, दुर्ग रेंज में 8 प्रकरणों में 15 सटोरियों, बिलासपुर रेंज में 28 प्रकरणों में 38 सटोरियों, सरगुजा रेंज में 5 प्रकरणों में 5 सटोरियों एवं बस्तर रेंज में 13 प्रकरणों में 21 सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है।

रायपुर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनसे 69 मोबाइल और सात लैपटाप जब्त किए थे। इन सटोरियों से पुलिस ने लाखों रूपए की सट्टापट्टी जब्त की थी।

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर अमल करते हुए प्रदेश में आईपीएल पर सट्टा खिलाने को लेकर पुलिस सभी जिलों में सटोरियों पर नजर रखे हुए है और शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई भी की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */