उत्तर प्रदेश के इस अस्पताल की टंकी में मिली सड़ी हुई लाश, मरीजों को पानी में आई बदबू तो हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार, इस टंकी से महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और ओपीडी के शौचालयों में पानी की सप्लाई की जाती है। शव मिलने से पहले कई मरीजों ने शिकायत की थी कि पानी में बदबू आ रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर बने सीमेंटेड पानी की टंकी से एक युवक की सड़ी-गली लाश बरामद की गई है। शव के हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह करीब 10 दिन पुराना है। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को टंकी में फेंक दिया गया और ऊपर से स्लैब लगा दी गई।

बदबू आने पर खुला राज

घटना का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने सोमवार दिन में पानी से बदबू आने की शिकायत की। इसके बाद प्रशासन ने सफाई कर्मियों को टंकी की सफाई के लिए भेजा। जब सफाई कर्मचारी टंकी पर पहुंचे और स्लैब हटाया तो अंदर एक सड़ा हुआ शव तैरता नजर आया। शव देखकर कर्मचारी घबरा गए और तुरंत पुलिस और कॉलेज प्रशासन को सूचना दी गई।


पुलिस और फोरेंसिक टीम ने संभाली जांच

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम, सीओ सिटी संजय रेड्डी और कॉलेज के CMS डॉ. एच.के. मिश्रा मौके पर पहुंचे। लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी और दुर्गंध इतनी तेज थी कि उसे निकालना बेहद मुश्किल हो गया। फायर ब्रिगेड की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद रात करीब 10 बजे शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

हालांकि, शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि आसपास के थानों को भी लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाने के लिए सूचित किया गया है।

पुलिस का बयान

सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया, "दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की नई ओपीडी बिल्डिंग के ऊपर स्थित पानी की टंकी में एक अज्ञात व्यक्ति के शव के मिलने की सूचना मिली। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"


मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा पर उठे सवाल

टंकी में शव मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कॉलेज परिसर में 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहती है, फिर भी 5वीं मंजिल पर बनी टंकी में लाश डाल दी गई और किसी को भनक तक नहीं लगी। यह लापरवाही प्रशासनिक जांच के दायरे में आ गई है।

अस्पताल की जलापूर्ति से जुड़ी टंकी

जानकारी के अनुसार, इस टंकी से महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और ओपीडी के शौचालयों में पानी की सप्लाई की जाती है। शव मिलने से पहले कई मरीजों ने शिकायत की थी कि पानी में बदबू आ रही है। फिलहाल प्रशासन ने टंकी को खाली करवाकर उसकी सफाई शुरू करा दी है, ताकि किसी तरह का संक्रमण फैलने से रोका जा सके।


मामे की जांच जारी

देवरिया पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि युवक की मौत कैसे हुई। पुलिस कॉलेज परिसर के CCTV फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ भी कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia