बेंगलुरू में सिरफिरे आशिक ने इंजीनियरिंग की छात्रा को मारा चाकू, मौके पर मौत, आरोपी ने खुद को भी किया घायल

लायस्मिथा ने पवन कल्याण के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया था, जिससे नाराज उसने कॉलेज परिसर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और फिर खुद को चाकू से घायल कर लिया। पुलिस ने बताया कि लड़का और लड़की एक ही गांव के रहने वाले थे।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को एक दिल दहलाने वाली घटना में एक सिरफिरे आशिक ने प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर इंजीनियरिंग की एक छात्रा की कॉलेज परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी। पवन कल्याण नाम के सिरफिरे ने अपराध के बाद खुद को भी चाकू मार लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह घटना राजनकुंटे के पास इत्गलूर में प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी कॉलेज में हुई। मृतका की पहचान 19 वर्षीय लायस्मिथा के रूप में हुई है, जो बीटेक प्रथम वर्ष में पढ़ती थी। नृपतुंगा विश्वविद्यालय में बीसीए के छात्र 21 वर्षीय पवन कल्याण ने भी अपराध के बाद खुद को चाकू मार लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि लायस्मिथा ने पवन कल्याण के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया था और इसी से गुस्साए युवक ने कॉलेज परिसर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और फिर खुद पर चाकू से हमला कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़का और लड़की एक ही गांव- काछीपुरा के रहने वाले थे, जो कोलार जिले के मुलबगल कस्बे के पास है।


बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालदंडी ने कहा कि कॉलेज में प्रवेश करने के बाद युवक कक्षा में गया और पीड़िता को बुलाया। दोनों करीब 15 मिनट तक बातें करते रहे। अचानक आरोपी पवन कल्याण ने अपने बैग से चाकू निकाला और उस पर वार करना शुरू कर दिया। उसने लड़की के सीने, पेट, गर्दन और हाथ में वार किया। उन्होंने कहा कि लड़की को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि लड़के को अस्पताल ले जाया गया।

चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि पवन कल्याण ने लेस्मिथा को चाकू मारने के बाद खुद पर कई बार चाकू से वार करना शुरू कर दिया। इस घटनाक्रम ने छात्रों को झकझोर कर रख दिया है और सुरक्षा के लिए प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय की आलोचना की जा रही है। राजनुकुंटे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Jan 2023, 6:51 PM