अपनी ही बेटी की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का दावा- जिंदा है शीना बोरा, कश्मीर में हैै इस वक्त

साल 2015 में इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय ने शीना बोरा की हत्या का राज खोला था, जिसके बाद इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और उनके दूसरे पति पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था। इस बीच इंद्राणी और पीटर मुखर्जी का तलाक हो गया था।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

पूर्व मीडिया हस्ती और अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने एक अजीबोगरीब घटनाक्रम में दावा किया है कि उनकी बेटी शीना बोरा, जिसकी साल 2012 में हत्या कर दी गई थी, वह जिंदा है और इस समय कश्मीर में है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को लिखे अपने पत्र में उन्होंने तर्क दिया है कि वह भायखला महिला जेल में एक महिला से मिली थी, जिसने उन्हें बताया कि वह कश्मीर में उनकी बेटी से मिली थी। इंद्राणी ने जांच एजेंसी से आग्रह किया कि वह कश्मीर में शीना की तलाश करवाए।

हालांकि, इंद्राणी मुखर्जी की वकील सना आर खान ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनके पास इस बात का कोई ब्योरा नहीं है कि अगस्त, 2015 से जेल में बंद उनके मुवक्किल ने पत्र में वास्तव में क्या लिखा है। वहीं, सीबीआई ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि

बता दें कि साढ़े छह साल पहले इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय की गिरफ्तारी के साथ सनसनीखेज हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया था। राय ने ही शीना बोरा की हत्या का राज खोला था। इसके बाद, मुंबई पुलिस और सीबीआई ने इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना और उनके दूसरे पति और मीडिया टाइकून पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया था, जबकि राय को जून, 2016 में मामले में सरकारी गवाह बनने के बाद माफ कर दिया गया था।


अलग-अलग जेलों में रहने के दौरान इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी का अक्टूबर 2019 में आपसी सहमति से तलाक हो गया था। जहां इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिकाओं को विभिन्न अदालतों ने खारिज कर दिया है, वहीं पीटर मुखर्जी को फरवरी 2020 में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने जमानत दे दी थी।

जैसा कि बाद में जांच से पता चला कि इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना अपने पूर्व लिव-इन पार्टनर, कोलकाता के सिद्धार्थ दास के साथ रहती थी। पहले इंद्राणी मुखर्जी की छोटी बहन मानी जाने वाली शीना अपने सौतेले भाई राहुल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी, जो पीटर मुखर्जी के छोटे बेटे हैं और अपनी पूर्व पत्नी के साथ देहरादून में रहते हैं।

अगस्त 2015 में एक अन्य मामले में पकड़े जाने के बाद राय ने पुलिस को जो बयान दिया था कि 24 अप्रैल, 2012 को 24 वर्षीय शीना बोरा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर एक सूटकेस में डालकर रायगढ़ के जंगल में ले जाकर जला दिया गया था। पिछले छह वर्षो में सीबीआई आरोपियों के खिलाफ कई आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। मुकदमा साल 2017 में शुरू हुआ था, जिसमें लगभग 60 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia